.
पल-पल बदलते रहे बयान ,अपनी ही कार्यवाही पर सवालिया निशान....
शहडोल( kobra) : जिले का यातायात विभाग जो आए दिन सुर्खियां बटोरा नजर आता है अभी यह मामला ठंडा ही नहीं हुआ था जब रात के अंधेरे में यातायात डीएसपी द्वारा कांग्रेश जिला महामंत्री का बोर्ड गुपचुप तरीके से उखाड़ फेंका था और वहीं दूसरी ओर रात 8:00 बजे यातायात प्रभारी द्वारा नगर के व्यस्ततम चौराहों में चेकिंग लगाकर सिर्फ दो पहिया वाहनों पर ही कार्यवाही की जा रही है। ताजा मामला बुधवार की शाम लगभग 8:00 बजे जब यातायात प्रभारी द्वारा दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही थी तो हमारी टीम द्वारा मैडम का ध्यानाकर्षण नो एंट्री में रेलम रेल दौड़ रही पक्षीराज ट्रेवल्स संचालक रूपचंद मंगलानी उर्फ रूपा की बस का यातायात प्रभारी मैडम राजमती परस्ते को दी गई । तो पहले तो मैडम ने बाहर को रोकना ही उचित नहीं समझा बाद में वाहन रोकने के नाम पर औपचारिकता करते हुए सहायक पुलिस कर्मी को पॉइंट दिया यातायात विभाग की दो मुही कार्यवाही को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कितना सजक है ।
10 मिनट और तीन बयान...
मौके में खड़े पत्रकारों के दल ने पूरा मामला आपने कैमरे में कैद किया बल्कि मामले की हकीकत जानने के लिए बारी-बारी से वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क भी साधा। पहले जब एक पत्रकार द्वारा डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी से कथित के संबंध में वर्जन लिया गया तो साहब ने बस को बारात हेतु अनुमति देना बताया किंतु 10 मिनट बाद जब दूसरे पत्रकार साथी द्वारा साहब का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो साहब ने बताया कि पंचनामा तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। वही इस संबंध में जब यातायात प्रभारी मैडम को फोन लगाया गया तो मैडम ने जी पहले अनुमति की बात कही और जब कार्यवाही संबंधी बात पूछी गई तो अपनी बात को संभालते हुए पंचनामा बनाकर गाड़ी छोड़ देने की बात कही। इतना ही नहीं शुभम पैलेस की ओर जा रही बस के संबंध में जब डीएसपी साहब से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि पक्षीराज ट्रैवल्स द्वारा भारती पैलेस के लिए बारात की मौखिक अनुमति ली गई थी ।
ध्यान बाइक पर,निकल गई बस
गरीब बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया या पैसों की कमी की वजह से नंबर नहीं लिखवा पाया तो वह यातायात विभाग के कहर से बच नहीं सकता किंतु सामने से तेज रफ्तार से नो एंट्री में चली आ रही बस पर यातायात विभाग के जिम्मेदारों की नजर ना पड़ना या फिर देख कर भी अनदेखा कर देना यातायात विभाग की कार्यवाही बड़ा सवालिया निशान लगाता है। आपको बता दें कि जिस बस की हम चर्चा कर रहे हैं मुसीबत की वजह से शहर के व्यस्ततम चौराहे इंदिरा चौक में कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी निर्मित हुई किंतु फिर भी जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी बाद में द्वारा उक्त के संबंध में सवाल पूछा गया तो पल पल में बदलते बयानों की झड़ी लग गई।
![]() |
| यातायात अमले के सामने बेरोकटोक दौड़ता वाहन... |
गरीब दो पहिया वाहन चालकों पर गिरती है गाज, पूंजीपतियों पर बरस रही रहमत...
पल-पल बदलते रहे बयान ,अपनी ही कार्यवाही पर सवालिया निशान....
शहडोल( kobra) : जिले का यातायात विभाग जो आए दिन सुर्खियां बटोरा नजर आता है अभी यह मामला ठंडा ही नहीं हुआ था जब रात के अंधेरे में यातायात डीएसपी द्वारा कांग्रेश जिला महामंत्री का बोर्ड गुपचुप तरीके से उखाड़ फेंका था और वहीं दूसरी ओर रात 8:00 बजे यातायात प्रभारी द्वारा नगर के व्यस्ततम चौराहों में चेकिंग लगाकर सिर्फ दो पहिया वाहनों पर ही कार्यवाही की जा रही है। ताजा मामला बुधवार की शाम लगभग 8:00 बजे जब यातायात प्रभारी द्वारा दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही थी तो हमारी टीम द्वारा मैडम का ध्यानाकर्षण नो एंट्री में रेलम रेल दौड़ रही पक्षीराज ट्रेवल्स संचालक रूपचंद मंगलानी उर्फ रूपा की बस का यातायात प्रभारी मैडम राजमती परस्ते को दी गई । तो पहले तो मैडम ने बाहर को रोकना ही उचित नहीं समझा बाद में वाहन रोकने के नाम पर औपचारिकता करते हुए सहायक पुलिस कर्मी को पॉइंट दिया यातायात विभाग की दो मुही कार्यवाही को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कितना सजक है ।
10 मिनट और तीन बयान...
मौके में खड़े पत्रकारों के दल ने पूरा मामला आपने कैमरे में कैद किया बल्कि मामले की हकीकत जानने के लिए बारी-बारी से वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क भी साधा। पहले जब एक पत्रकार द्वारा डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी से कथित के संबंध में वर्जन लिया गया तो साहब ने बस को बारात हेतु अनुमति देना बताया किंतु 10 मिनट बाद जब दूसरे पत्रकार साथी द्वारा साहब का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो साहब ने बताया कि पंचनामा तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। वही इस संबंध में जब यातायात प्रभारी मैडम को फोन लगाया गया तो मैडम ने जी पहले अनुमति की बात कही और जब कार्यवाही संबंधी बात पूछी गई तो अपनी बात को संभालते हुए पंचनामा बनाकर गाड़ी छोड़ देने की बात कही। इतना ही नहीं शुभम पैलेस की ओर जा रही बस के संबंध में जब डीएसपी साहब से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि पक्षीराज ट्रैवल्स द्वारा भारती पैलेस के लिए बारात की मौखिक अनुमति ली गई थी ।
ध्यान बाइक पर,निकल गई बस
गरीब बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया या पैसों की कमी की वजह से नंबर नहीं लिखवा पाया तो वह यातायात विभाग के कहर से बच नहीं सकता किंतु सामने से तेज रफ्तार से नो एंट्री में चली आ रही बस पर यातायात विभाग के जिम्मेदारों की नजर ना पड़ना या फिर देख कर भी अनदेखा कर देना यातायात विभाग की कार्यवाही बड़ा सवालिया निशान लगाता है। आपको बता दें कि जिस बस की हम चर्चा कर रहे हैं मुसीबत की वजह से शहर के व्यस्ततम चौराहे इंदिरा चौक में कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी निर्मित हुई किंतु फिर भी जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी बाद में द्वारा उक्त के संबंध में सवाल पूछा गया तो पल पल में बदलते बयानों की झड़ी लग गई।





0 Comments