यहां चलती है दादू की दादागिरी, मातहतों की शह पर कारोबार.....
![]() |
| फाइल फोटो |
अधिकारियों को बाटली में उतार कर बटली में हो रहा अवैध खनन....
इंट्रो : कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और कर्ता-धर्ता के साथ फोटो खिंचवाने के शौकीन दादू कांग्रेश के मुखिया कमलनाथ के निर्देशों को खुली चुनौती दे रहा है या फिर क्या ये कहना उचित होगा कि कथित मातहतों के नेतृत्व में खनन का कारोबार संचालित है और चेहरा दादू को बनाया गया है । और फिर क्या फिल्मी स्टाइल में खुली जिप्सी में बैठे दादू और दो बुलेट सवार कराते है खनन..!
शहडोल (कोबरा) : बुढार का बटली घाट जो अक्सर खनिज माफियाओं की वजह से सुर्खियों में बना रहता है जहां बीते दिन हो थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही कर अवैध खनन पर अंकुश लगाया गया था वहीं एक बार फिर खादी पहनकर नामचीन माफिया दादू खुले आम दिन रात बराबर रेत का अवैध खनन करा कर पुलिस एवं जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है जिस पर जिम्मेदारों की चुप्पी जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाने का कार्य कर रही है।
तो क्या मंत्री भी खनन में शामिल...
दादू नाम के जिस माफिया की अपन बात कर रहे हैं वह पूर्व में भी कई कांड को लेकर चर्चा में बना रहा है इतना ही नहीं अपने कृत्य को लेकर जेल में सलाखों को गिनपने का सौभाग्य भी दादू को मिल चुका है फिर भी दादू है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा सोशल मीडिया में दादू ने बड़े-बड़े नेताओं मंत्री के साथ छायाचित्र लगा रखी है जिससे मंत्रियों और दादू का संबंध उजागर हो रहा है जिससे सवाल यह भी उठता है कि खनन कारोबार मंत्रियों के इशारे में दादू को चेहरा बनाकर तो नहीं कराया जा रहा है यही कारण है कि सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है प्रतिदिन लाखों की सुनहरी रेत माफियाओं के हवाले कर दी जाती है।
अब उतरने लगे भारी वाहन...
कुछ ही दिन बीते और दादू के हौसले इस कदर बुलंद हुए पिकअप ट्रैक्टर में प्रति गाड़ी पैसा लेने वाला दादू आज बाहर से बड़े-बड़े हाईवे मंगाकर जरवाही पंचायत की बटली खदान में लोड करा रहा है। चर्चा तो यह भी है की प्रति हाईवा की दर ₹10000 फिक्स कर दी गई है वहीं मिनी ट्रक की कीमत स्थिर नहीं है किसी से डेढ़ हजार किसी से दो हजार तो किसी से समयानुसार ₹3000 भी वसूले जा रहे हैं प्रतिदिन आधा सैकड़ा वाहन कथित खदान से लोड होकर निकलते हैं जिस पर जगह-जगह जिम्मेदारों की रहमत बरसती है।
कभी घट सकती है बड़ी घटना
रेत के कारोबार से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त रेत खदान कथित माफिया व उनके गुर्गे हथियार लेकर तैनात रहते है । और हथियार के दम पर इस कारोबार को अंजाम दे रहे है । अभी हाल में ही इसी रेत को लेकर दो खेमे में विवाद हो गया था , दोनों खेमे से हथिया आमने - सामने हो गए । गनीमत रही समय रहते आपसी सुलह हो गया , और बड़ा हादसा होते होते टल गया । सूत्रों का कहना है कि शाम होते ही उक्त खदान अय्यासी का अड्डा बन जाता है । शराब, कबाब, से लेकर शबाब उपलब्ध रहती है । और देखते ही देखते रात रंगीन हो जाती है ।
इनका कहना है
जानकारी पूर्व में संज्ञान में आई थी तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर वाहन जप्त किए गए थे पुनः आपके माध्यम से जानकारी आई है तो कार्यवाही की जाएगी।
महेंद्र सिंह चौहान
थाना प्रभारी,बुढ़ार
आगे पढ़ें ( comming soon)
मंत्री जी का दादू और सुनहरी रेत का जादू....!


0 Comments