यूसीमांस अंतर्राष्ट्रीय अर्थमैटिक प्रतियोगिता में अक्षत गुप्ता ने किया नाम रोशन
शहडोल (अनिल तिवारी ) - अंतर्राष्ट्रीय अर्थमैटिक प्रतियोगिता में अस्सी देशों के करीब 3000 प्रतिभागियों को शिकस्त देकर विश्व में भारत का झण्डा बुलन्द करने वाले शहडोल के अक्षत गुप्ता ने शानदार सफलता अर्जित किया है। शहडोल संभाग का नाम रोशन करने वाले नगर के होनहार बालक अक्षत गुप्ता का आज कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने अपने कार्यालय में आत्मीय स्वागत् किया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री प्रजापति ने अक्षत गुप्ता एवं उनके पिता श्री मनोज गुप्ता व माता श्रीमती आरती गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनन्दन करते हुए कहा कि होनहार बालक अक्षत गुप्ता ने यकीनन देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शहडोल का मान बढ़ाया है। उन्होनें कहा कि मै दिल से कामना करता हूँ कि अक्षत खूब-पढ़े, खूब-बढ़े और इसी तरह शहडोल का नाम रोशन करते रहे। उन्होने उसके माता-पिता को भी को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी। कमिश्नर श्री प्रजापति ने यूसीमास अर्थमैटिक स्पर्धा में अपनी श्रेष्ठता साबित करने वाले अक्षत गुप्ता से प्रतियोगिता के सफरनामा व अध्यापन के संबंध में जानकारी लेकर जीवन में सफलता तय करने हेतु मार्गदर्शन व आर्शीवाद प्रदान किया। अक्षत गुप्ता ने कमिश्नर श्री आर.बी. प्रजापति को प्रतियोगिता में मिली ट्राफी एवं प्रमाण पत्र का अवलोकन भी कराया।
ज्ञात हो कि नगर के युवा मनोज गुप्ता के सुपुत्र अक्षत गुप्ता ने कंबोडिया की राजधानी फोनपेन्ह शहर में आयोजित यूसीमांस अंतराष्ट्रीय अर्थमैटिक प्रतियोगिता में गत् दिनों अपनी श्रेष्ठता साबित कर अक्षत गुप्ता जब गृहनगर लौटे तो समाज के हर वर्ग के लोगों ने अक्षत को हांथो-हाथ लेकर फूल, माला, मिठाई, पटाखा आदि से पूरे नगर में ऐतिहासिक स्वागत् किया था। सभी ने उसका अभिनन्दन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। संभाग के लोकप्रिय कमिश्नर श्री आर0बी0 प्रजापति को मीडिया व अखबारों के माध्यम से जब अक्षत गुप्ता के सफलता के संबंध में जानकारी लगी तो उन्होने आज अपने कार्यालय में आमंत्रित कर अक्षत गुप्ता का आत्मीय अभिनंदन किया।
0 Comments