Ticker

6/recent/ticker-posts

नही बंद हुआ यह कारोबार तो कमलनाथ तक पहुंचेगी शिकायत: शुभाष

नशा कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही हो : सुभाष

शहडोल(अनिल तिवारी) । मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव सुभाष गुप्ता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि शहडोल जिले में फल-फूल रहे नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारी शीघ्र ठोस कार्यवाही करें और शहर को नशे से होने वाले दुष्परिणाम से बचाएँ।*
*श्री गुप्ता ने कहा है कि नशे की गिरफ्त में आकर नौजवान पीढ़ी अपना भविष्य चौपट कर रही है, समाज मे अपराध बढ़ रहे हैं, फिर भी पुलिस सक्रियता से कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है कि इस ओर अगर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुए संगठन स्तर पर कड़े निर्णय लिए जाएँगे।
तो सीएम से होगी शिकायत...
*कांग्रेस नेता श्री गुप्ता ने यह भी कहा है कि पुलिस प्रशासन को नशा कारोबारियों के संबंध में पूरी जानकारी होने के बावजूद इस दिशा में रोकथाम के प्रयास न किये जाने को लेकर इसी माह के दूसरे सप्ताह में जिले का एक प्रतिनिधिमंडल उनकी अगुआई में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मुलाकात कर उन्हें शहर में फल-फूल रहे नशे के कारोबार तथा पुलिस की निष्क्रियता से अवगत कराएगा।उक्त जनाकारी  पीयूष शुक्ला महामंत्री जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा उप्लब्ध कराई गई ।

Post a Comment

0 Comments