शहडोल (कोबरा- टेढी बात ) : अब बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है लेकिन थोड़ा बोलने और पोल खोलने में हर्ज भी नही है 'नपा वाली गाड़ी और रसपुर रेत खदान की बाड़ी' का मामला 'इतना चर्चे में है कि विधायक जी का नाम खर्चे में हैं'। जब बटोरने लगे सब मिलकर माल तो नेता जी का हुआ कुछ ऐसा हाल......
जब नपा से भी नही भरा नेता जी का पेट
तो गृह ग्राम वाली नदी की बेचने लगे रेत
श्री गणेश से पहले ही चर गए सारा खेत
बिरादरी वाले मंत्री जी को भी लिया लपेट
बांकी हाल खुली किताब जल्द करेंगे पूरा हिसाब, हालाकि पक्ष विपक्ष सब बहाना है रसपुर की रसमलाई जो खाना है, सौ बात के एक बात रेत पर हुए अध्यक्ष पति फिदा...फिलहाल के लिए आपसे विदा, बांकी कहा सुनी माफी, अभी के लिए इतना काफी , ' रात बांकी- बात बांकी'।
0 Comments