नगर में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले लोगों को समझाइश देती हुई पुलिस
भालूमाड़ा ( कोरबा प्रतिनिधि )। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव क॑ लिए कठोर कदम उठाए गए हैं पूरे देश भर में लॉक डाउन किया गया है। जिले में भी केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। वहीं जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन एवं धारा 144 के परिपालन में भालमाड़ा पुलिस प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ समझाइश दे रही है लेकिन पुलिस के आग्रह को कुछ लोग ध्यान ना देते हुए किसी भी समय वाहन लेकर घूमते नजर आते हैं। कहीं-कहीं तो एक ही वाहन में 2 से ज्यादा सवारियां बिठाकर लोग घूमते हैं जिस पर भालूमाडा पुलिस ने नगर के एटीएम चौक में वाहन चेकिंग किया जिसमें दो-तीन सवार वाहनों का चालान करते हुए जुर्माना वसूल किया गया और वाहन चालकों को व आमजनों को समझाइश भी दी की आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, एक वाहन में एक व्यक्ति ही सवारी करें, नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें। मंगलवार की चेकिंग में 18 वाहनों की चालानी कार्रवाई करते हुए 4500 जुर्माना वसूल किया गया। वहां थाना प्रभारी ने आमजनों से अपील की है कि लाक डाउन एवं धारा 144 का पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें। दोपहर 2 से 3 बजे तक किराना फल मेडिकल जैसी आवश्यक दुकानें ही खुली रहें और जरूरत के लिए ही लोग अपने घरों से निकलें अन्यथा कानून का पालन न करने वालों पर अब कार्रवाई की जावेगी।


0 Comments