बिधुत बिभाग की तानाशाही रवैया 24 घंटे से पूरे क्षेत्र में छाया अंधेरा
राजेन्द्रग्राम। बिधुत बिभाग द्वारा 33 फाल्ट के नाम पर 24 घंटे से बिजली गुल कर हाथ पर हाथ रखे बैठे है 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षा चल रही है इसके बाद भी बोर्ड परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है बिभाग के आला अधिकारी वा काल सेंटर में फोन करने पर कल शाम से रटारटाया जबाब दिया जा रहा की 33 लाइन फाल्ट है जब सही हो जायेगा तो चालू कर दिया जाएगा।
कलेक्टर का आदेश बे असर
अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा विगत दिनों बिधुत बिभाग को लिखित आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था की 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुये समूचे जिले में में किसी भी प्रकार से कटौती या मेंटिनेंस के नाम पर बिजली गुल न किया जाय परंतु राजेन्द्रग्राम बिधुत बिभाग के कर्मचारी अधिकारी उक्त आदेश को दरकिनार कर मनमाने तरीके से 24 घंटे से बिजली बंद कर बोर्ड परीक्षार्थियों के भविष्य चौपट करने में आमादा है।
बैकल्पिक ब्यवस्था के तहत अन्य लाइन से क्यो नही ली गई बिजली
बैकल्पिक ब्यवस्था के तहत अन्य पड़ोसी जिला डिंडोरी से गाड़ासरई लाइन वा पेंड्रा लाइन से भी बिजली लेकर कस्बे में बिजली प्रतिपूर्ति किया जाता रहा परंतु जब बोर्ड परीक्षा का समय आया तो बिभाग द्वारा उपभोक्ताओं एवं परीक्षार्थियों को जान बूझकर परेशान करने के नियत से ना तो अन्य फीडर से बिजली ली गई और न ही कस्बा की बिजली चालू की गई।

0 Comments