कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी एवं अन्य मुख्य परीक्षायें 31 मार्च तक स्थगित
20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियाँ पृथक से की जाएँगी घोषित
अनूपपुर । माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2020 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, नियमित/ स्वाध्यायी सामान्य एवं दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षाएँ दिनांक 02 मार्च 2020 से संचालित हो रही है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शासन के निर्देश के परिपालन में राज्य में लोक स्वास्थ एवं लोकहित में नोबेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संकमण से बचाव हेतु 20 मार्च से 31 मार्च तक की आयोजित होने वाली मण्डल की समस्त परीक्षायें स्थगित कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित/उपस्थित होने से कोरोना वायरस के सम्भावित ख़तरे को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही 21 मार्च से प्रारंभ होने वाला उत्तरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन कार्य भी दिनांक 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। मण्डल की स्थगित परीक्षाओं के कार्यक्रम की तिथियां एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की तिथिया पृथक से घोषित की जाएंगी।
उपरोक्त के क्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया है कि, सम्बंधित केन्द्र हेतु पूर्व में आवंटित 20 मार्च से 31 मार्च 2020 तक की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न- पत्र संबंधित थानों में ही आगामी आदेश तक सुरक्षित रखे जाये तथा इस दौरान प्रश्न-पत्र के सील्ड बंद बॉक्स को किसी भी दशा में कलेक्टर की अनुमति के बिना नहीं खोला जावे।
0 Comments