अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय में शुक्रवार को युवा संसद मंचन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने संसद की कार्यवाही तथा प्रक्रिया का बेहतरीन प्रदर्शन किया किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे समस्त छात्र-छात्राओं ने संसद के पक्ष और विपक्ष के मुख्य व्यक्तित्वों की भूमिका अदा कर सदन की कार्यवाही का अनुभव प्राप्त किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा संसद के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामखेलावन राठौर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूपपुर थे जिन्होंने छात्रों को संसद की गतिविधियों तथा निर्वाचन की प्रणाली के बारे में समझाया और छात्र जीवन से ही अपने राजनीतिक कौशल के विकास की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विक्रम सिंह बघेल प्राचार्य शासकीय महाविद्यलय बिजुरी ने छात्र-छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ परमानंद तिवारी प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी विभिन्न कविताओं के माध्यम से प्रेरित किया तथा संसद की गरिमा को बनाये रखते हुए प्रतिभाग करने का संदेश भी दिया। युवा संसद मंचन कार्यक्रम के संयोजक राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे के संत ने युवा संसद कार्यक्रम के महत्त्वों एवं इसकी रूपरेखा से सबको अवगत कराया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। युवा संसद मंचन की गतिविधियों की समाप्ति के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राठौर ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यशाला का समापन कमलेश चावले के आभार वादन एवं राष्ट्रगान से किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विक्रम सिंह बघेल प्राचार्य शासकीय महाविद्यलय बिजुरी ने छात्र-छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ परमानंद तिवारी प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी विभिन्न कविताओं के माध्यम से प्रेरित किया तथा संसद की गरिमा को बनाये रखते हुए प्रतिभाग करने का संदेश भी दिया। युवा संसद मंचन कार्यक्रम के संयोजक राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे के संत ने युवा संसद कार्यक्रम के महत्त्वों एवं इसकी रूपरेखा से सबको अवगत कराया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। युवा संसद मंचन की गतिविधियों की समाप्ति के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राठौर ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यशाला का समापन कमलेश चावले के आभार वादन एवं राष्ट्रगान से किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 Comments