Ticker

6/recent/ticker-posts

रीवा व अनूपपुर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन

लॉक डाउन के दौरान रेलवे के पार्सल ट्रेनों द्वारा आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की सुविधा 
अजय नामदेव-7610528622 
अनूपपुर 31 मार्च 2020/ (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेलवे द्वारा  ब्व्टप्क्-19 ेचमबपंस तंाम (विशेष पार्सल ट्रेन) के नाम से रीवा से अनूपपुर के मध्य दिनाँक 01 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक विशेष पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन रीवा से उपरोक्त अवधि तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को तथा अनूपपुर से उपरोक्त अवधि तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व मंगलवार को चलेगी इस गाड़ी का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल स्टेशनों में दिया गया है। इसके पार्सल ट्रेन के माध्यम से उपरोक्त अतिआवश्यक वस्तुओं का उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  इच्छुक पार्टियां उपरोक्त स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है । साथ ही मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 नं में  भी संपर्क किया जा सकता ।

Post a Comment

0 Comments