कोबरा टीम
कोतमा। नगर पालिका परिषद पसान के अंतर्गत 26 मार्च को जमुना के जमुना बस्ती जहां पर की आदिवासी गरीब लोग रहते हैं वहां पर घर-घर जाकर अशोक त्रिपाठी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी ने अपने सहयोगी के सौजन्य से शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए पुलिस व पत्रकार की मौजूदगी में निशुल्क मेडिकेटेड मास्क का वितरण किया गया जिसे लेकर आम लोगों ने पहना और करोना वायरस से बचने के लिए यह कारगर सिद्ध हो रहा है और सभी ग्रामीण महिला पुरुषों को समझाइश दी गई कि वे साबुन से अधिक से अधिक हाथ धोएं घर पर ही रहे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कल 27 मार्च को भालूमाडा में अनाज चावल दाल तेल इत्यादि का वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा और साथ ही खाने-पीने की सामग्री गरीब लोगों तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा जिससे कि उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े और व लोग घर पर ही रह कर समस्त निर्देशों का पालन करें।

0 Comments