Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी नाम से नौकरी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफतार

अनूपपुर से अजय नामदेव 

अनूपपुर। थाना रामनगर में आवेदक रविन्दर दुबे पिता शिव दुबे उम्र 53 वर्ष निवासी डोला के द्वारा आवेदन पत्र दिया कि उसका भाई मन्दीप दुबे आवेदक रविन्दर दुबे के नाम पर झीमर कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में शीतलधारा कॉलरी में एवं सुनील दुबे, मन्दीप दुबे के नाम पर धनपुरी कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में
कपिलधाश कॉलरी में नौकरी कर रहे हैं। जांच पर पाये दस्तावेजों एवं साक्षियों के कथन से पाया गया कि अनावेदक मंदीप दुबे अपने भाई रविन्दर दुबे एवं सुनील दुबे अपने भाई मंदीप दुबे के नाम पर कॉलरी में नौकरी करना पाये जाने से आरोपीगण मन्दीप दुबे एवं सुनील दुबे के विरूद्ध अप0क0 83/2020 धारा 420,467, 468,474,  420 बी ता0हि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपीगण 0१-मनदीप दुबे पिता शिव दुबे उम्र 57 वर्ष, 02-सुनील दुबे पिता शिव दुबे उम्र 53 वर्ष दोनो निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी, थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को कायमी के 13 घण्टे में आज दिनांक 15.03.2020 को कमशरू 11:30 एवं 11:40 बजे कपिलधारा कालोनी बिजुरी से गिरफ्तार किया जाकर जे0आर0 पर न्यायालय कोतमा पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर बी0एन0 प्रजापति, सउनि रामभुवन शर्मा, सउनि किरण मिश्रा, आर0 सनत द्विवेदी, आर0 राहुल प्रजापति, आर0 अमित पटेल, आर0 बसंतलाल की अहम भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments