Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से लड़ाई हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, डॉ आर॰पी॰ श्रीवास्तव नोडल मेडिकल ऑफ़िसर नियुक्त

अजय नामदेव-7610528622 

सक्रिय निगरानी एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने 7 विशेष टीमों का किया गठन
कोरोना रोकथाम नियंत्रण हेतु गठित कंट्रोल रूम 24x7 रहेगा सक्रिय
अनूपपुर : - विश्व के 184 देशों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों में यथा केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंघ्रपदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना महामारी के संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहे है। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकरण पाये गये है। उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान स्थिति एवं गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा 7 विशेषीकृत टीमों का गठन किया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के संयोजन में गठित ज़िला स्तरीय प्रबंधन समिति कोरोना वायरस के संक्रमण, नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम पर जिले की समस्त गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाये रखेगी। महामारी के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विकासखंड स्तर पर हेल्थ रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। उपरोक्तानुसार हेल्थ रिस्पांस टीम द्वारा जिले में विदेश/आस पड़ोस के राज्यों से आये हुये यात्रियों/निवासियों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किया जावेगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हे निःशुल्क उपचार/होम आईसोलेन/हास्पीटल आईसोलेशन की सलाह दी जावेगी तथा प्रतिदिवस जिला कार्यालय एवं कंट्रोल रूम को प्रतिवेदन दिया जाएगा।

ज़िला मीडिया सेल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता, विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारियों का प्रचार-प्रसार, हेल्पलाईन एवं कंट्रोल रुम तथा अलग से फेसबुक पेज का निर्माण एवं उसके संचालन व अन्य प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जावेगा। विकासखंड स्तर पर गठित सर्विलेंस टीम द्वारा जिले में विदेश/आस पड़ोस के राज्यों से आये हुये यात्रियों निवासियों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किया जावेगा। आवश्यकतानुसार संबंधित यात्री/निवासी को निःशुल्क उपचार/हीम आईसोलेशन हास्पीटल आईसोलेशन के संबंध में निर्णय लिया जाकर कार्यवाही की जावेगी तथा उनके अभिलेखों का संधारण एवं अनुश्रवण प्रतिदिन किया जावेगा।

कंट्रोल रूम समिति द्वारा शासन के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 तथा स्वास्थ्य हेल्पलाईन नंबर 104 के साथ-साथ, कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम 24X7 प्रति दिवस में शिफ़्ट अनुसार संचालन किया जावेगा।आवश्यक औषधियां/सामग्री का क्रय एवं भंडारण करने हेतु कलेक्टर द्वारा क्रय समिति का गठन किया गया है। क्रय समिति द्वारा मांग पत्र के आधार पर नियमानुसार औषधियां/सामग्री की सतत् उपलब्धता सुनिष्चित की जाएगी। मानव संसाधन समिति कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा अनूपपुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव/नियंत्रण संबंधित समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु डॉ आर.पी. श्रीवास्तव (मो.नं 9425184337) संविदा चिकित्सा अधिकारी, एन.एच.एम., जिला चिकित्सालय अनूपपुर, म0प्र0 को नोडल मेडिकल आफिसर नियुक्त किया गया है। डॉ श्रीवास्तव कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित समस्त कार्यो के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समकक्ष अधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments