कोरोना संक्रमण रोकथाम बचाव हेतु ज़िला चिकित्सालय में फ़्लू ओपीडी एवं आकस्मिक सेवाएँ की गयी पृथक
अनूपपुर: - कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु ज़िला चिकित्सालय में फ्लू ओ.पी.डी. एवं आकस्मिक सेवाओं के प्रवेश एवं निर्गम द्वार पृथक कर दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय के समीप स्थित स्वसहायता भवन में फ़्लू ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ ही मरीज़ों में आवश्यक दूरी 1 मीटर बनाए रखने हेतु मार्किंग कर व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त आमजनो से अपील की है कि विशेष परिस्थितियों में ही चिकित्सालय आएँ सामान्य समस्याएँ होने पर टोल फ़्री नम्बर-104 पर कॉल करें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श घर बैठे ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अनूपपुर: - कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु ज़िला चिकित्सालय में फ्लू ओ.पी.डी. एवं आकस्मिक सेवाओं के प्रवेश एवं निर्गम द्वार पृथक कर दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय के समीप स्थित स्वसहायता भवन में फ़्लू ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ ही मरीज़ों में आवश्यक दूरी 1 मीटर बनाए रखने हेतु मार्किंग कर व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त आमजनो से अपील की है कि विशेष परिस्थितियों में ही चिकित्सालय आएँ सामान्य समस्याएँ होने पर टोल फ़्री नम्बर-104 पर कॉल करें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श घर बैठे ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
0 Comments