Ticker

6/recent/ticker-posts

चालानी कार्रवाई के साथ दी समझाइश, हेलमेट लगाकर वाहन चलावें- श्वेता शर्मा

अजय नामदेव-7610528622 

नवागत यातायात प्रभारी ने टीम के साथ की दस्तावेजों की जांच
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने व सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा अपने स्टाफ के साथ मुय चौक चौराहों पर आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने समझाइश दिया जा रहा है, साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। नवागत यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने शहर के मुख्य जगहों पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने चालानी कार्रवाई की, दिनभर चले चालानी कार्रवाई में 54 चालान काटे गये, जिसमें 18 हजार रुपए जुर्माना किया गया। वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान यातायात टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को समझाइश के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई। शहर के तिराहे पर यातायात के जवान तैनात रहे, जिन्होंने मोबाइल पर बात करने, तीन पहिया सवारी, बगैर नंबर वाहन चालकों को समझाया कि वह नियमों का पालन करें। 

Post a Comment

0 Comments