Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध रेत परिवहन करते पकड़ाया टैªक्टर

अजय नामदेव-7610528622 

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने 15 मार्च 2020 को गष्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर टैªक्टर क्र. एमपी 18 एए 9958 में ट्राली का, जिसमें रेत पूरा भरा हुआ करीबन 03 घन मीटर फुलवारी टोला तरफ से आमाडांड तरफ आ रहा है जो मुखबिर की सूचना पर आमाडा्ड ओसीएम गेट के पास मैन रोड में उक्त ट्रेक्टर को रोककर चेक किया गया जिसके ट्राली में पूरा रेत भरा पाया गया जिसका चालक लखन पाव पिता बालकरण पाव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ऊरा था ट्रेक्टर के ट्राली मे भरे रेत का उत्खनन व परिवहन करने का कागजात मांगा गया जो कोई कागजात नही होना बताया तब अनावेदक के विरूद्ध 18(1)(5) म.प्र. खनिज उत्खनन भण्डारण परिवहन अधिनियम 2006 के तहत् ट्रेक्टर जप्त किया गया एवं इस्तगासा क्र. 01/20 तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर बीएन प्रजापति, प्रआर. 80 जगत बहादुर एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments