Ticker

6/recent/ticker-posts

लाँकडाउन में समाजसेवी ने गरीब परिवारों को बांटे राशन व सब्जियां

(कोबरा टीम)
डोला। पूरे देश में छाई  कोरोना जैसे  महामारी को लेकर जहां  लोगों को खाने पीने की समस्याएं भी होने लगी वहीं अनूपपुर जिला के राजनगर क्षेत्र के समाजसेवी अमित सेन, विजय जायसवाल, अश्विनी यादव, राजू श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, इमरान खान, आकाश गुप्ता द्वारा घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को बाटे जा रहे राशन और सब्जियां।
सोशल डिस्टेंस द्वारा दी जा रही ग्रामीणों को समझाईश
जहाँ आज देश कोरोना वायरस संक्रमण सें लड़ रहा है वही देश के प्रधानमंत्री देश की आम जनता से बारबार अपील कर रहे कि लॉकडाउन का पलन करें लॉकडाउन के 21  दिनों तक बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर समय गुजारे देश की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन ही एक सही रास्ता है,भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ना जाए आज देश के 27 राज्यों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 979 हो गई हैं, देश में अब तक 25 लोगो की कोरोना संक्रमाण की वजह से मौत हो चुकी है वहीं डाक्टरों के द्वारा दिन रात मेहनत किये जाने के कारण 87 पीड़ित मरिजों को ठीक भी किया जा चुका है सभी को सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है घर से निकलते समय मास्क लगाना ना भूले, बार बार हाथों को धोए तभी जीवन सुरक्षित है। कोरोना वायरस संक्रमाण को देखते हुए 21 दिनों तक लॉकडाउन लगने पर गरीब परिवार व रोज काम करके अपना एंव अपने परिवार के लिए दो वक्त  के भोजन का जुगाड़ करने वाले मजदूरों का आश भी छूट चुका है।
समाजसेवियों ने बढ़ाया सहयोग के लिए हाथ
 ग्राम पंचायत बनगवा क्षेत्र की गरीब व आम जनता के लिए समाज सेवीयो ने अपने अपने स्तर से गरीब परिवारों को राशन और सब्जी गरीब परिवारों के घरो तक पहुचाने में जुटे हुए है और साथ ही साथ कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है शासन प्रशासन के आदेशों पर  पहल करने की जानकारी भी दी जा रही है क्षेत्र के गरीब व असहाय मजदूरों को राशन वितरण किया गया व साथ ही कई गरीब परिवार को निः शुल्क दवाईया भी उपल्बध की जाने की बात कही जा रही हैं।
बनगवां पंचायत द्वारा गठित की गई वॉलिंटियर की टीम
ऐसे लोग जिनका बीपीएल कार्ड नहीं बना है लेकिन वह परिवार गरीब हैं ऐसे लोगों के लिए ग्राम पंचायत द्वारा वॉलिंटियर कि टीम बनाई गई वॉलिंटियर द्वारा मदद कर रहे जरूरतमंद लोगों के घर में जाकर सामान एकत्रित किया जाता हैं व उन सामानों को गरीब व असहाय परिवार के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments