अनूपपुर। नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस, माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है, जिसके दिसंबर 2019 के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमे प्रत्येक कक्षा में छात्रायों का प्रतिशत अव्वल रहा। छात्रायों की संख्या न केवल अपने कक्षा में ज्यादा रही बल्कि कुछ कक्षायों को छोड़कर सभी कक्षायों में छात्राओं में अव्वल स्थान अर्जित किया। पीआरटी कॉलेज ग्रुप के संचालक डॉ.देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की आज विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान एवं देश के गौरव की बात है की आज बेटियां बहुत आगे निकल रही है। अब आने वाले समय में बेटियां को संवैधानिक बराबरी तो है पर समाज में मानसिक तौर पर बराबर मानने की आवश्यकता है। बेटियां निःसंदेह इतिहास रच रहीं है ये उनकी मेहनत है, पर अब हमारा क्या कर्तब्य होना चाहिए, ये हमे तय करना है? इंस्टीटूट से बीसीए द्वितीय सेमेस्टर से बीसीए द्वितीय सेमेस्टर से शोनम यादव, बीसीए तृतीय सेमेस्टर से कोमल चौधरी,बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर से विमला सिंह,बीसीए पंचम सेमेस्टर से उमेश बैगा,बीसीए षष्ठी सेमेस्टर से धनीराम, एमएससी (सीएस) प्रथम सेमेस्टर से महिमा सोनी,एमएससी(सीएस) तृतीय सेमेस्टर से प्रियंका गुप्ता, डीसीए सेमेस्टर से प्रेरणा पटेल,डीसीए द्वितीय सेमेस्टर से नीलम पटेल,पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर से आशा पटेल, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर से सेवी मोगरे का कक्षा में उत्कृष्ठ स्थान रहा। संस्थान के सभी शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।


0 Comments