कोरोना वायरस से संबंधित खबरें पुष्टि के बिना सोशल मीडिया में साझा न करें
अजय नामदेव-7610528622अनूपपुर- कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत रूप से जारी की जा रही एडवायजरी से अवगत होकर उन्हें अमल में लाने की अपील की है। आपने सभी नागरिकों से कोरोना से नहीं घबराने वरन ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए समस्त सावधानियों का पालन करने का आह्वान किया है। आपने अपील की है कि सोशल मीडिया में बिना पुष्टि के खबरों को साझा न करें एवं घर में रहने का प्रयास करें। ज़िला स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। जिसके नोडल डॉ बी॰पी॰ शुक्ला (मो नं- 9893974342) हैं, ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर में कोरोना रेस्पॉन्स हेतु डॉ एसआरपी द्विवेदी (मो नं- 9425473164) एवं डॉ आर॰पी॰सोनी (मो नं- 9425473019), अनूपपुर स्वास्थ्य ब्लॉक हेतु डॉ आर॰के॰ वर्मा (मो नं- 9826118683), पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य ब्लॉक हेतु बीएमओ डॉ एस॰के॰ सिंह (मो नं- 9425344671), कोतमा ब्लॉक हेतु बीएमओ डॉ के॰एल॰ दीवान (मो नं- 9300290006) को दायित्व सौंपा गया है।


0 Comments