Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजुरी पुलिस द्वारा किया जा रहा भूखे व असहाय लोगों की मदत

(कोबरा टीम)
डोला। अनूपपुर जिले के बिजुरी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल भूखे गरीब मजदूरों को और निराश्रितों की बस्ती में जाकर कराया भोजन  इस कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के लांक डाउन होने के कारण दैनिक मजदूरी ना करने वाले  की आर्थिक स्थिति को देखतें हुए नगर निरीक्षक संजय पाठक और सब इस्पेक्टर सुमित कौशिक के द्वारा जो बाहर काम पर नहीं जा पा रहे है ऐसे गरीब परिवार को चिन्हित कर भोजन उपलब्ध करवाकर एक मानवता की मिशाल कायम किये हैं।
बिजुरी थाने की पुलिस ने अपने स्टाप के माध्यम से घरों से खाना बनवा कर बिजुरी के गरीब परिवारों को जैसे कुडकु दफाई और मोहाडा दफाई में गरीब परिवारों को भर पेट भोजन खिलाकर मानवता की मिसाल कायम की है इस नेक कार्य के लिए बिजुरी के बुद्धजीवियों द्वारा इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इस पुनीत कार्य में एस आई आर के सोनी ए एस आई आर एन चौबे अमर लाल यादव ए एस आई बर्मा जी ए एस आई सुनील पटेल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र दुबेदि कमलेश तिवारी प्रदीप अगिनहोत्री आरक्षक मनोज उपाध्याय शैलेन्द्र मिश्रा सहित बिजुरी पुलिस सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments