Ticker

6/recent/ticker-posts

तुलसी महाविद्यालय में हुआ महिलाओं का सम्मान

अनूपपुर। क्षेत्र के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं के अधिकारों और उन्हें अधिक अवसर दिलाये जाने की वकालत हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. परमानंद तिवारी (प्राचार्य ) रहे ,उन्होंने कहा कि बेटी घर आंगन की रौनक है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूषा शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग रहीं तथा अध्यक्षता डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अन्य महिला प्राध्यापक डॉ. आकांक्षा राठौर, प्रीति वैश्य, संगीता बासरानी , तरन्नुम शरबत और दीपा शुक्ला उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में वर्ष भर उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली छात्राओं, एन. सी. सी. एवं  एन .यस. एस.के स्वंमसेवकों और कैडेटों और खिलाड़ियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया जिनमें साक्षी पाठक, आकांक्षा त्रिपाठी, नीतिका सिंह और अन्य छात्राएं सम्मिलित रहीं।

Post a Comment

0 Comments