अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण भारत वर्ष में तेजी से फैल रहा है एवं म0प्र0 में यह संक्रमण जबलपुर, इन्दौर, उज्जैन, भोपाल आदि नगरों तक पहुंच चुका है। पिछले दिवसों में पूरे देश में संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है । सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के पहुंचने की पुष्टि हुई है ।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले में आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय स्कूल, छात्रावास, सामुदायिक भवन, पंचायत भवनों को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के लिए ‘आइसोलेशन कैंप' घोषित किया है, उक्त भवनों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जावेगा। भवनो में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

0 Comments