अनूपपुर। थाना चचाई अंतर्गत अमलाई के वार्ड नंबर-16 में कालोनी के बीचो-बीच कार्यालय बनाकर महीनेभर से जुए का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां पर सैफ नामक युवक के द्वारा जुए के फड का संचालन किया जाता है। कार्यालय में बाकायदा शराब, सिगरेट जैसे नशीली पदार्थो का मुहैया स्वयं संचालक के द्वारा कराया जाता है। सैफ ने बाकायदा अपने खिलाडियों के लिए दिन निर्धारित कर दिया गया है, कभी जंगल में तो कभी कार्यालय में व्यवस्था के अनुरूप जुए का संचालन कराता है, लगभग महीने भर से संचालित हो रहे हुए के फड से पुलिस पूरी तरह अनजान बनी हुई है। इसके पहले भी सैफ के द्वारा जुए का संचालन विवेकनगर के साथ अन्य जगहों पर किया जा चुका है, जुए से सैफ का वर्षो पुराना नाता रहा है, पूर्णत: जुए के लत में डूब चुका सैफ अपने-आप को इस लत से बाहर नही निकाल पा रहा है साथ ही अन्य को भी इस अवैध कृत्य की ओर धकेल रहा है, जिससे इस गतिवधि से जुडे लोगों का भी परिवार बिखरने की कगार पर है।
इनका कहना है
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए हर प्रयास किये जायेंगे, अगर इस तरह की गतिवधि का संचालन कोई करता है तो कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी अनूपपुर
0 Comments