सभी वार्ड को किया जाएगा सेनेटाइजिंग
शासन से जारी दिशानिर्देशों का शत प्रतिसत पालन करने की अपील
शासकीय कार्यालयों सहित नगर के प्रमुख क्षेत्रों में किया गया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
बिजुरी । कोरोना वायरस की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए पालिका व शासकीय कार्यालयों में हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए नगरपालिका द्वारा कर्मचारियों की टीम बनाई गई है, जिनके द्वारा अपेक्षाकृत अधिक भीड़भाड़ और आवाजाही वाले स्थानों, वहां पार्क होने वाले वाहनों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सब्जी मण्डियों को चिन्हांकित कर उक्त लिक्विड का स्प्रे कराया गया। नगरपालिक अध्य्क्ष पुरषोत्तम सिंह एवम मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमल कोल ने बताया कि पूरे नगर को सैनिटाइजिंग करने की कार्रवाई नपा अमले के द्वारा शनिवार 21 मार्च से प्रारम्भ कर दी गई है। नगर के बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड, बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,बिजुरी रेलवे स्टेशन,बिजुरी थाना आदि जगहों में खड़े वाहनों में हाइपोक्लोराइट साॅल्यूशन को स्वच्छ पानी में मिलाकर सघन छिड़काव किया गया। इसी तारतम्य में 3 दिनों से बिजुरी नपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय एवं गैर-शासकीय भवनों,मंदिर, चौक-चौराहों, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, कॉम्प्लेक्स, शहर की दुकानों, एटीएम, सब्जी मण्डि, बाजार, पेट्रोल पंपों को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा सभी वार्डो में प्रत्येक घर मे उक्त साॅल्यूशन का सघन छिड़काव कराया जा रहा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए निकाय के 5-5 कर्मियों की 4 टीम बनाई गई है और हर टीम की अधिकारियों के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। सेनीटाइज करने वाले सभी कर्मियों को मास्क, ग्लव्स, गम बूट, इत्यादि सुरक्षा उपकरण से लैस किया गया है।
नपाध्यक्ष एवम मुख्यंपाधिकारी ने नगरवासियों से हरसंभव सहयोग कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
आज मेन मार्केट में सब्जी दुकानों,किराना दुकानों ,मेडिकल स्टोर के सामने नपा द्वारा उचित दूरी बनाकर खरीद दारी के लिए चुने से चिन्ह भी बनाये है उसी के साथ नपा की 4 गाड़ियां लगातार नगर के हर वार्ड में दिनभर माइक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए दौड़ रही ।नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह की ओर से विनम्र अपील : आप सभी ‘अपेक्षित संयम’ बरतें, सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। धैर्य रखें। इस महामारी से हमें मिलकर लड़ना है। घर पर ही रहे सुरक्षित रहे ।एक परिवार से एक ही ब्यक्ति जरूरी सामान लेने बाजार जाए।उचित दूरी एवम सरकारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिसत पालन करे। मुख्य नपाधिकारी शुश्री कमला कोल ने आमजन से अपील की है कि वह अपनी जरूरत का सामान ही दुकानों पर खरीदें एवं दुकानों पर जाकर अनावश्यक भीड़ न लगाए ।नपाधिकारी ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की दुकानें प्रतिदिन शासन के तय एक निश्चित समय पर खुल रही है।
शासन से जारी दिशानिर्देशों का शत प्रतिसत पालन करने की अपील
शासकीय कार्यालयों सहित नगर के प्रमुख क्षेत्रों में किया गया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
बिजुरी । कोरोना वायरस की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए पालिका व शासकीय कार्यालयों में हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए नगरपालिका द्वारा कर्मचारियों की टीम बनाई गई है, जिनके द्वारा अपेक्षाकृत अधिक भीड़भाड़ और आवाजाही वाले स्थानों, वहां पार्क होने वाले वाहनों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सब्जी मण्डियों को चिन्हांकित कर उक्त लिक्विड का स्प्रे कराया गया। नगरपालिक अध्य्क्ष पुरषोत्तम सिंह एवम मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमल कोल ने बताया कि पूरे नगर को सैनिटाइजिंग करने की कार्रवाई नपा अमले के द्वारा शनिवार 21 मार्च से प्रारम्भ कर दी गई है। नगर के बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड, बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,बिजुरी रेलवे स्टेशन,बिजुरी थाना आदि जगहों में खड़े वाहनों में हाइपोक्लोराइट साॅल्यूशन को स्वच्छ पानी में मिलाकर सघन छिड़काव किया गया। इसी तारतम्य में 3 दिनों से बिजुरी नपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय एवं गैर-शासकीय भवनों,मंदिर, चौक-चौराहों, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, कॉम्प्लेक्स, शहर की दुकानों, एटीएम, सब्जी मण्डि, बाजार, पेट्रोल पंपों को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा सभी वार्डो में प्रत्येक घर मे उक्त साॅल्यूशन का सघन छिड़काव कराया जा रहा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए निकाय के 5-5 कर्मियों की 4 टीम बनाई गई है और हर टीम की अधिकारियों के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। सेनीटाइज करने वाले सभी कर्मियों को मास्क, ग्लव्स, गम बूट, इत्यादि सुरक्षा उपकरण से लैस किया गया है।
नपाध्यक्ष एवम मुख्यंपाधिकारी ने नगरवासियों से हरसंभव सहयोग कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
आज मेन मार्केट में सब्जी दुकानों,किराना दुकानों ,मेडिकल स्टोर के सामने नपा द्वारा उचित दूरी बनाकर खरीद दारी के लिए चुने से चिन्ह भी बनाये है उसी के साथ नपा की 4 गाड़ियां लगातार नगर के हर वार्ड में दिनभर माइक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए दौड़ रही ।नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह की ओर से विनम्र अपील : आप सभी ‘अपेक्षित संयम’ बरतें, सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। धैर्य रखें। इस महामारी से हमें मिलकर लड़ना है। घर पर ही रहे सुरक्षित रहे ।एक परिवार से एक ही ब्यक्ति जरूरी सामान लेने बाजार जाए।उचित दूरी एवम सरकारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिसत पालन करे। मुख्य नपाधिकारी शुश्री कमला कोल ने आमजन से अपील की है कि वह अपनी जरूरत का सामान ही दुकानों पर खरीदें एवं दुकानों पर जाकर अनावश्यक भीड़ न लगाए ।नपाधिकारी ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की दुकानें प्रतिदिन शासन के तय एक निश्चित समय पर खुल रही है।



0 Comments