बिजुरी/कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नागरिकों के घर-घर तक दैनिक उपयोगी वस्तुओं को पहुंचाने के लिए स्थानीय व्यापारियों की सूची नगर पालिका परिषद बिजुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने जारी की है बाजारों में भीड़-भाड़ इकट्ठा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह और नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने यह निर्णय लिया है कि नागरिक अपने घरों में रहे और उन्हें घर पर ही सुविधाएं प्रदान की जाए जिसके लिए नगर के तमाम व्यापारियों से उनकी इच्छा के अनुरूप घर पहुंचे सेवा प्रदान करने की सूची तैयार की है दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच यह सुविधा घरों तक पहुंचाने का प्रयास व्यापारी करेंगे इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए समाजसेवियों की भी मदद ली जा सकती है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने अपील की है स्थानीय जनता अपने घरों में रहे और घर से ही व्यापारियों को सूचना दें और उन्हें सुविधाएं घर पर पहुंचाई जाएगी।
0 Comments