नगरीय निकाय कोतमा में HOME Delivery हेतु आवश्यक सम्पर्क 👇🏻
अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा क्षेत्रान्तर्गत नोवेल कोरोना वायरस 2019 के संक्रमण के रोकथाम हेतु 21 दिनों की लॉक डाउन अवधि में आवश्यक खाद्य (किराना) वस्तुओं की आपूर्ति हेतु HOME Delivery की सुविधा की व्यवस्था की गयी है।
व्यापारियों द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक गृह पहुंच सेवा के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाएगी।
कोतमा के नागरिकों से अपील है कि आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति हेतु उपरोक्त व्यवस्था का लाभ लें एवं अनावश्यक घर से बाहर न निकलकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
शीघ्र ही अन्य नगरीय निकायों में यह व्यवस्था प्रारम्भ की जाएगी।

0 Comments