ये भी है कोरोनावारियर्स,संकट की इस घड़ी में इनके जज्बे को सलाम....
![]() |
| वितरण के बाद साथ मेंभोजन करती टीम |
लाकडाउन के दौरान सोलह हजार लोगों को कराया मेनू के आधार पर भोजन...*
(गजेंद्र परिहार )
_इंट्रो: देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। डॉक्टर्स, सफाई कर्मी, पुलिस, मीडिया और प्रशासन इस युद्ध में अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है, पर रोज कमाने और रोज खाने वालों के बारे में किसी ने सोचा नहीं तब सामने आई शहर की युवा तरुणाई, और फिर शुरू हुआ जन सहयोग को जनता तक पहुंचाने का सिलसिला। स्वच्छता गुणवत्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रतिदिन कथित टीम द्वारा लगभग हजार लोगों को भोजन कराया गया।_
शहडोल(कोबरा) :सोमवार को पूड़ी सब्जी मंगलवार को कड़ी चावल बुद्ध को वेज पुलाव तो गुरुवार को खिचडी शुक्रवार को राजमा चावल शनिवार को इडली सांभर जो हम आपको बता रहे हैं जी किसी होटल या भंडारे का मेनू नहीं है यह समाज सेवकों का एक बेहतर प्रयास है जिसमें रोजाना दिन में दो बार व्यंजन और जगह बदल-बदल कर जरुरतमंद को भोजन कराया जाता है। इस भोजन की फंडिंग ना तो किसी मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा की जा रही है नहीं प्रशासन द्वारा यह सब हो रहा है शहडोल की जनता के सहयोग और कुछ युवकों की मेहनत और कोशिश से इसमें कुछ बहुचर्चित समाज सेवी युवा है तो कुछ शहर के माने जाने व्यवसाई और इसी टीम में शामिल है कुछ पत्रकार भी जो समाज सेवा का दोहरा धर्म निभा रहे हैं।
यंहा वितरित किया जाता है भोजन..
रोजाना कुशाभाऊ जिला चिकित्सालय, पुराना बस स्टैंड,राजेंद्र टॉकीज चौक,पुराना नगर पालिका, न्यू गांधी चौक, फॉरेस्ट कॉलोनी, बुढार चौक,नया बस स्टैंड,सरकार पेट्रोल पंप के पास,बगिया होटल, सिंहपुर रोड तिराहा, राधा आश्रम, एफसीआई गोदाम,स्वास्तिक ग्रीन वैली,पोडा नाला बंजारों की बस्ती, एवं अन्य स्थानों पर पिकअप के माध्यम से भोजन पहुंचाया जाता है और टीम द्वारा भोजन वितरण का कार्य किया जाता है । इसके अलावा लॉक डाउन के प्रथम दिवस से ही टीम द्वारा जरूरतमंदों को व गरीबों को फोन पर भी सुविधा उपलब्ध कराई गई जहां टीम के मेंबरों द्वारा समय पर खाने का पार्सल एवं राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है
*ऐसे तैयार होता है स्वादिष्ट भोजन ..*
सुबह आठ बजे से ही टीम के सदस्य पूर्वनिर्धारित मेनू के आधार पर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था में जुट जाते है आवश्यकता अनुसार सारी वस्तुओं का प्रबंध होने के बाद इस पुनीत कार्य में लोगों तक जो स्वादिष्ट भोजन पहुंच रहा है जिन्हें हम प्यार से बावर्ची कहते हैं वह शहर के कुछ चुनिंदा सेवादारों में से है इनके द्वारा निशुल्क भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा है ।भोजन तैयार होने के बाद भोजन को टीम द्वारा पिकअप में लोड करा कर वितरण हेतु ले जाया जाता है। और विधवत सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए टीम के सदस्य ग्लब्स एवं मास्क पहन कर जरूरतमंदो के हांथ पहले सेनेटाइज किये जाते है फिर सोसलडिस्टेंस का पालन कराते हुए लंबी लाइन बनवाई जाती है और भोजन वितरित किया जाता है ।
*कोरोनावरियर्स का भी रखते है ख्याल..*
शहडोल नगर के विभिन्न चौराहों में लाकडाउन का पालन कराने हेतु जो कोरोना वारियर्स तैनात हैं जिनकी फिक्र किसी को नही पर नाराजगी हर दूसरे आदमी को है उन्हें रोजाना शाम 5:00 बजे इस भीषण महामारी से सुरक्षा करने वाले जिन्हें पूरे दिन में एक चाय भी नसीब नही होती पुलिस जवानों के लिए हर परिस्थितियों में हम सभी के लिए जोखिम उठाते हुए निरंतर अपनी ड्यूटी पर डटे हैं उनकी सेवा के लिए टीम द्वारा सेनेटाइजर करा कर चाय बिस्किट नाश्ते की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है।
*ये है शहडोल कोरोना वारियर्स ...*
अमित गुप्ता बंटी( संचालक- साइकृपा मोबाइल ) , राहुल सिंह गौतम( बहुचर्चित समाजसेवी) ,ऋषि राज गुप्ता( हनुमान वस्त्रालय) विनय केवट(पत्रकार ) ,संजू सोनी(समाजसेवी), रोहित, जीतू सिंह सलूजा(समाजसेवी) , गीतेश राज तिवारी(महाराज), अंकित राज तिवारी(महाराज) ,आशीष राज तिवारी, सोनू द्विवेदी(बहुचर्चित युवा समाजसेवी), मोहित द्विवेदी, शक्ति सिंह कोटमा (पत्रकार) , मनीष तिवारी, क्षितिज शुक्ला, विपिन गुप्ता, अमन कमलजीत सिंह, टिंकू सिंह, अभिषेक सोंधिया द्वारा रोजाना तपती धूप में बिना किसी लालच के निस्वार्थ भाव से पूरे मन से भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है।






0 Comments