Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य दल पहुँचा बालगृह, सिविल सर्जन ने बच्चों को बताए एहतियात के तरीके

अजय नामदेव-7610528622 

अनूपपुर 03 अप्रैल 2020/कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आमजनो को जागरुक करने, सोशल डिस्टेंसिंग मानकों एवं एहतियात बरतने की समझाइश देने का कार्य नियमित रूप से प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य दल द्वारा  बाल गृह जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गयी। साथ ही बच्चों सहित सम्पूर्ण स्टॉफ को सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय द्वारा नियमित रूप से हाथ को साबुन अथवा हैंडवॉश से साफ करते रहने की सलाह दी गयी। डॉ राय ने स्टॉफ को विभिन्न सामग्रियाँ लाते समय सम्पूर्ण एहतियात बरतने एवं परिसर में पहुँचते वक्त स्वयं को एवं सामग्री को सैनिटाईज करने की सलाह दी। इस दौरान बालगृह प्रबंधन स्टॉफ एवं महिला बाल विकास विभाग का स्थानीय अमला उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments