इससे निजात पाने के लिए हर एक नागरिक का ज़िम्मेदार आचरण आवश्यक
धर्मगुरुओं ने की शासन के निर्देशों के पालन की अपील
ईस्टर, बैशाखी, शब ए बारात, हनुमान जयंती को घरों में रहकर मनाएँ
अनूपपुर : अप्रैल 3, 2020- कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न धर्मों सम्प्रदायों पंथो के धर्मगुरुओं, प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के ख़तरे की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। आपने कहा कोरोना संक्रमण धर्म संप्रदाय पंथ से ऊपर पूरी मानवजाति के लिए ख़तरा है। इससे निपटने के लिए हर एक नागरिक का ज़िम्मेदार आचरण ज़रूरी है। एक छोटी सी चूक और लापरवाही एक बड़े ख़तरे को आमंत्रण दे सकती है। आपने निज़ामुद्दीन मरकज़ घटना का उल्लेख करते हुए बताया इस तरह के आयोजन किसी भी धर्म सम्प्रदाय द्वारा आयोजित न किए जाएँ इस हेतु धर्मगुरुओं को भी आगे आकर सम्बंधित सम्प्रदाय धर्म के अनुयायियों को सचेत करना होगा, निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। कलेक्टर श्री ठाकुर के आह्वान पर पूरा भरोसा दिलाते हुए सभी धर्मगुरुओं ने ज़िले के अंदर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित कर दिए गए हैं, आप सभी ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि कोरोना से इस लड़ाई में हम सब शासन के साथ हैं।
मोहम्मद सलीम सदर अनूपपुर अंजुमन इस्लामियाँ कमिटी ने सभी मुस्लिम भाइयों से नमाज़ घर से अदा करने एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के समस्त निर्देशो को अमल करने की गुज़ारिश की है। ज़िला वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मो. रईस खान ने आगामी 8/9 अप्रैल को शब-ए-बारात की नमाज़ घर से अदा करने एवं शासन के सभी निर्देशो के पालन करने की अपील की। आपने कहा शासन को अगर कभी भी आवास अथवा भोजन व्यवस्था हेतु सहयोग की आवश्यकता पड़े तो वे पूरी मदद के लिए तैयार हैं।
फ़ादर विपिन ने कैथोलिक चर्च के समस्त अनुयायियों से शासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हुए बताया आगामी 10 एवं 12 अप्रैल को गुड फ़्राईडे एवं ईस्टर के कार्यक्रम बिशप स्वामी द्वारा स्थगित कर दिए गए हैं। आपने अपील की चर्च में कोई भी अनुयायी सामूहिक प्रेयर अथवा उक्त त्योहारों हेतु न आए।
पंडित अजय शास्त्री ने सभी हिंदू धर्मावलम्बियों से अनुरोध किया है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए शासन के निर्देशो का अनिवार्यतः पालन करें तथा कोई भी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ आदि आयोजित न करें जहाँ पर लोगों के एकत्रित होने की सम्भावना हो। आपने सभी से घर पर रहकर ही पूजन अर्चन करने एवं हनुमान जयंती का त्योहार मनाने की अपील की।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने धर्मगुरुओं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान आपने बताया कि ज़िले में लगभग ८ हज़ार लोगों को शासन जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से निःशुल्क राशन एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आपने कहा अगर किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे बेसहारा ज़रूरतमंद लोग अथवा समूह की जानकारी है तो वे शासन को सूचित कर सकते हैं उन्हें तुरंत सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। आपने विभिन्न धर्म सम्प्रदाय को मानने वाले अनूपपुर ज़िले के सभी निवासियों अब तक प्रदान किए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा सहयोग एवं ज़िम्मेदार आचरण कोरोना को रोकने में कोरोना को हराने में अहम होगा।






0 Comments