शहडोल (कोबरा) : शहडोल जिला जेल वैसे तो अपनी कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है। जिला जेल प्रशासन की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है जिला जेल के कैदी सत्येंद्र सिंह की तबीयत काफी दिनों से खराब बताई जा रही थी किंतु सही उपचार ना मिलने की वजह से शुक्रवार की देर शाम कैदी सतेंद्र सिंह की हालत नाजुक हो गई। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदी का स्वास्थ्य काफी दिनों से अच्छा नहीं था देर रात जब कैदी की हालत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में कैदी का इलाज कराया जा रहा है। बता दें की कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुये सरकार द्वारा कम सजा वाले कैदियों को परोल में रिहा किया जा रहा है ताकि महामारी एवं संकट की इस घड़ी में सामान्य धाराओं से दंडित मुजरिम अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सके और ऐसे में जिला जेल प्रशाशन का इलाज में इस प्रकार लापरवाह होना जेल व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह का कार्य कर रहा है।


0 Comments