यह कैसा माफिया का मुखबिर तंत्र, की पहुंचने से पहले ही छुपा दिए गए वाहन...?
शहडोल(कोबरा- मुहीम ): बीती रात कोयलांचल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे ने अपने कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी का परिचय देते हुए हमारी टीम की सूचना पर कोयलांचल के अवैध कोयला खनन के गढ़ माने जाने वाले बटूरा क्षेत्र में दबिश दी, एसडीओपी धनपुरी द्वारा कार्यवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। पुलिस की वास्तविक भूमिका ईमानदारी की कसौटी पर खरे उतरते हुए सूचना के कुछ ही देर बाद पुलिस की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। रामायण की एक बात जो किसी से छिपी नहीं है की रावण की हार का एक प्रमुख कारण विभीषण भी था वैसा ही कुछ मिलाजुला हाल इस मामले का भी था सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के बीच सक्रिय कुछ माफिया- मुखबिर द्वारा जरा से स्वार्थ की एवज में जानकारी पहले ही माफिया तक पहुंचा दी गई थी इसके साथ ही बुढार अमलाई नेशनल हाईवे ,बकही, ओपीएम में सक्रिय माफिया मुखबिर तंत्र की भी इस कार्यवाही की असफलता में विशेष योगदान रहा। हालांकि चर्चाा यह भी है कि उमरििया जिले मेंं पदस्थ एक आरक्षक का पूरा मुखबिर तंत्र कथित माफिया के लिए काम करता है।
फिर भी नही मानी साहब ने हार..
पुलिस विभाग में सक्रिय सूत्रों की माने तो मौके पर एसडीओ धनपुरी भरत दुबे को कोई वाहन अथवा जेसीबी नही मिला किंतु खदान में कार्य कर रहे मजदूर एवं मुंशी की खातिरदारी में पुलिस द्वारा कोई कमी नहीं की गई, सूत्रों द्वारा तो यह भी बताया गया कि खातिरदारी के बाद भी वफादारी का बोझ इतना भारी था कि मजदूर व मुंशी मुख्य सरगना का नाम लेने से कतरा रहे थे पर खातिरदारी बढ़ाई क्या गई बहुचर्चित कोल माफिया का नाम दबी जुबान से सामने आया। इधर दबी जुबान से नाम सामने आया और उधर बुढार के अमलाई चौराहे में हलचल होने लगी। कुछ लोगों को खातिरदारी के लिए थाने में ले जाया गया। पर सुबह तक बाबाजी के आषीर्वाद से सब फीलगुड हो गया। इसमें कोई संदेह नही की कार्यवाही से साइलेंट पार्टनर की नींद में भी अर्चन आई होगी।
फिर आज की तैयारी पूरी..
कल रात की इस भीषण कार्यवाही को अभी 24 घंटे ही बीते थे कि कार्यवाही और पुलिस की डर से परे बहुचर्चित कोल माफिया द्वारा आज फिर वाहन लोड कर कोयला कटनी भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि आज समय में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।आज जब हमारी टीम मौके पर पहुची तो देखा कि आधी रात से ही कोयला लोडिंग की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। और कुछ ही समय मे पहला हाइवा मैनुवल नकली टीपी के भरोसे कटनी के लिए रवाना हो जाएगा। और सब कुछ अच्छा रहा तो एक के बाद एक ट्रक सुबह 5 बजे तक रवाना किये जाएंगे।
इनका कहना है
बीती रात जनाकारी मिलने के बाद दबिश दी गई थी पर मौके में वाहन नही मिली जनाकारी मिली की ढाई बजे के आसपास गाड़ियां लगी थी गाड़ी के निशान भी मिले फिर आज देखते है कार्यवाही की जाएगी ।
भरत दुबे
एसडीओपी, धनपुरी



0 Comments