शहडोल (कोबरा): इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है कुछ दिनों पहले मुंबई से शहडोल पहुंचे तीन व्यक्तियों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन्हें 3 दिनों पहले ही मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया था। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तीनों मरीजों के संपर्क खंगाले जा रहे हैं। कोरोना जिला नोडल अधिकारी डॉ अंशुमन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्लेखित तीनों मरीज उमरिया के कोरोना पोजटिव मरीज के संपर्क में आए थे। पोंगरी ककरहाई निवासी तीनो मरीज के अधिकतर घर से बाहर रहने की वजह से संपर्क में कम लोग आए हैं। संक्रमित मरीजों के परिवारजनों को आइसोलेट किया जा रहा है एवं जांच हेतु सैंपल भेजे जा रहे। आपको बता दें कि पूर्व में तीन मरीज शहडोल के मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हो चुके थे जिनका स्वास्थय अब भी बेहतर है । वही सप्ताह भर के भीतर अभी 3 नए केस सामने आए थे। और आज इन तीन केसों के बाद जिले के अंदर करो ना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है जिनमें से 3 स्वस्थ हो चुके हैं इसके अलावा अलीराजपुर में भी शहडोल मूल के निवासी कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसकी गिनती भी शहडोल जिले में की जा रही है।
देर रात भी ड्यूटी में फाइटर...
कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि करने के लिए जब हमारी टीम द्वारा देर रात कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अंशुमन को मैसेज किया गया तो उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए तीनों पॉजिटिव कैसे इसकी पुष्टि की और बताया कि रात के लगभग एक भर चुके हैं और डॉ अंशुमन व उनकी टीम अभी कंटेनमेंट एरिया में ही है। कोरोना की इस जंग में निश्चित ही धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की भूमिका नमन के काबिल है।
अपील :मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का करे पालन, आपके लिए दिन रात मेहनत कर रहे कोरोनाफाइटरस का करें सम्मान।
गजेंद्र सिंह परिहार
डायरेक्टर- कोबरा न्यूज


0 Comments