शहडोल (कोबरा): वैसे तो लाकडाउन हमारे लिए कई मुसीबतें लेकर आया किंतु कोरोना जैसी बड़ी मुसीबत से बचाव का एकमात्र उपाय भी सिद्ध हुआ इसी लाख डाउन ने पुलिस कर्मियों के लिए दिन और रात सफेद भी खत्म कर दिया, पुलिस विभाग के अधिकारी इन दिनों दिन रात मेहनत कर रहे हैं । अधिकारियों का दिन लाकडाउन पालन कराने ने बीत जाता है तो रात कर्फ़्यू और मजदूर तक सीमित है । नगर के समाजसेवी अजय रोहरा एवं उनके साथियों द्वारा बीते दिन नगर के हृदय स्थली में सेवा दी रहे पुलिस अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीडी पांडे उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी कोतवाली प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी का माल्यार्पण एवं यातायात प्रभारी राजमती परस्ते को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान करते हुए इस मुसीबत की घड़ी में दिन रात हमारी सुरक्षा को तत्पर अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपकी वजह से हम सुरक्षित: अजय
मीडिया से मुक़ातिफ होते हुये समाजसेवी एवं व्यापारी अजय रोहरा ने बताया कि आज हमारे क्षेत्र में कोरोनावायरस नियंत्रण में है इसका श्रेय हमारे कोरोना फाइटर्स हो जाता है। पुलिसकर्मियों की वजह से लाक डाउन अच्छे से पालन हो सका है इन्ही की वजह से हम सुरक्षित है इनका हम दिल से सम्मान करते हैं वह अपने साथियों के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।



0 Comments