शहडोल(कोबरा) : जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बकहो निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आई है। जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारी की जा रही है।सीएमएचओ डॉ बीएस वारिया ने बताया कि जिले में कोरोना के 7 सक्रिय मामले हो गए है। कुल 13 मामलों में से 6 पहले ही ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक लगभग 500 लोगो के सेंपल की जांच की गई है। डॉ. व्हीएस वरिया ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। युवक को मेडिकल कॉलेज मे लाने की तैयारी की जा रही है। युवक के परिवार को भी मेडिकल कालेज में रखा जाएगा। युवक जंहा रहता था उस इलाके को सील किया जाएगा। इस मामले में युवक की कोरोना जांच को कन्फर्म करने के लिए जबलपुर के आईसीएमआर लैब नही भेजा जाएगा।युवक रायपुर से वापस लौटा था जिसके बाद उसे कहीं स्कूल में स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन किया था जिसकी सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी। जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है।


0 Comments