शहडोल (कोबरा): कोबरा न्यूज़ टीम द्वारा लगातार मानसून सत्र में अवैध खनन के समाचार प्रकाशित किए जा रहे थे। लगातार भंडारण के नाम पर ठेका कंपनी द्वारा लोड़ी एवं भटगामा में मशीन लगाकर अवैध खनन कराया जा रहा था, वहीं देर रात भंडारण के लिए रेत उत्खनन कराने हेतु जब ठेका कंपनी द्वारा मशीन चुंदी नदी की लोड़ी घाट में उतारी गई तो पोकलेन मशीन नदी के बीच में ही फस गई। जो कि अवैध खनन का जीता जागता प्रमाण है मशीन अभी भी नदी के बीच में उत्खनन कार्य करते हुए फंसी है। जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है अब देखना यह होगा कि मशीन निकल कर वापस ठेका कंपनी के बाड़े में पहुंचती है या फिर जब्त कर मशीन को गोहपारू थाने लाया जाता है।
आगे पढ़ें : जब्त की गई मशीन तो नही बीती रात फायरिंग की वजह......?
0 Comments