मंत्री बिसाहूलाल की सभा में ज्ञापन देने पहुंचे थे अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी
सत्ता में आते ही भाजपा नेताओं के रंग मानो अब फिर से बदलने लगे हैं। जिसका खामियाजा बीते विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा को भुगतना पड़ा था। केंद्र के मार्गदर्शन के बाद जोड़ तोड़ मरोड़ के फिर से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है ऐसे में भाजपा नेताओं को चाहिए कि हर वर्ग को संतुष्ट कर के रखे किंतु मंच से किसी समुदाय का विरोध अथवा अपमान करना भाजपा के लिए उपचुनाव में भी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अनूपपुर (कोबरा ) :जैतहरी नगर के मिनी स्टेडियम में केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह की सभा आयोजित की गई सभा मे मंत्री के द्वारा कुछ घोषणा की गईसभा के दौरान मंच पर केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ,विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ,पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ,समेत कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इन सबकी उपस्थित में अनुपपुर विधानसभा अंतर्गत के अतिथि शिक्षक नियमितकरण की माँग को लेकर मंत्री बिसाहू लाल से मिलना चाह रहे थे ।अतिथि शिक्षकों ने बताया कि हम लगातार मंत्री बिसाहू लाल की जयकारे लगाकर मंच के करीब पहुँच रहे थे तभी उन्होंने शिक्षक संघ की जयकारे लगाये ,जयकारा लगाते ही विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपाई ने अचानक आपा खो दिया अतिथि शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार ओर टिपण्णी करने लगे ओर कहा कि अतिथि शिक्षक होने के बाद भी नारा लगा रहे हो तुम लोग यहाँ से हट जाओ नही तो बल पूर्वक तुम लोगो हटवाना पड़ेगा,ओर उनका बैनर ,पोस्टर ओर रजिस्टर छीन लिए गए व ज्ञापन की कॉपी फाड़ दिया गया ये सब कुछ केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह के सामने हम लोगो के साथ हुआ है हम अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है ।
की निष्कासन की मांग...
अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हमारी टीम टीम को दिए गए बयान में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया कि भाजपा नेता अनिल गुप्ता के इस व्यवहार से वे काफी दुखी है मंत्री बिसाहू लाल जी के पास संघ काफी आस के साथ आया था किंतु इस व्यवहार से आहत अब उन्हें भाजपा से मुंह मोड़ना पड़ सकता है। पदाधिकारियों ने यह भी बयान दिया कि भाजपा और मंत्री बिसाहूलाल यदि अतिथि शिक्षक संघ को अपने साथ देखना चाहते हैं तो उन्हें नेता अनिल गुप्ता द्वारा की गई अभद्रता पर उन्हें पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।
सब थे मौजूद सब ने साधी चुप्पी
क्या नारा लगाना गलत है ?उनके इस कृत्य से हमे लगता है कि हमे भाजपा का दामन छोड़ना पड़ेगा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, बृजेश गौतम, नगरपालिका अध्यक्ष जैतहरी नवरत्नी शुक्ला, ओमप्रकाश द्विवेदी अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित नगरपालिका जैतहरी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी,मौजुदगी में अथिति शिक्षको के साथ अभद्र व्यवहार ओर टिप्पणी की गई जो निदनीय है।


0 Comments