शहडोल(कोबरा ) : सोहागपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में ग्राम जमुआ निवासी 55 वर्षीय बब्बू सिंह कुशराम पिता जागेश्वर सिंह कुशराम को 6 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब के साथ जमुआ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। वहीं दूसरी कार्यवाही कृपाल बैगा पिता ननभैया बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी जमुआ थाना सोहागपुर के ऊपर की गई है कृपाल के पास से भी प्लास्टिक के डिब्बे में 6 लीटर भट्टी की बनी शराब जप्त की गई।


0 Comments