Ticker

6/recent/ticker-posts

अध्यक्ष जिला व्यापारी संघ के अध्यक्षता में मनाया गया स्वन्त्रता दिवस, शान से लहराया तिरंगा


शहडोल (कोबरा) स्वन्त्रता दिवस की ७४ वी वर्षगाँठ के पावन पर्व पर जिला व्यापारी संघ शहडोल द्वारा ध्वजा रोहण का कार्यक्रम एम. एल.बी. स्कूल के पास प्रातः 9 बजे किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम मे जिला व्यापारी संघ शहडोल के अद्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, वन्दे मातरम् भारत माता की जय के नारे लगाये गये एवं मिष्ठान वितरण किया गया। जिला व्यापारी संघ के अद्यक्ष ने शहडोल जिले के समस्त नागरिकों एवं जिले के समस्त व्यापारी बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी, राष्ट्र के लिये सर्वोच बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों एवं क्रांतिकारियों के त्याग एवं समर्पण को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उक्त कार्यक्रम मे महामंत्री प्रकास ओचानी, मनोज सराफ, राजेश गुप्ता, गोपाल सराफ, जशवीर सिंह, अज़ीम खान, विनय तिवारी, ऋतुराज गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, अनिल रोहरा, लखन पाण्डेय, देवेंद्र ठारवानी, सुनील गुप्ता, रविंद्र गुप्ता(रिंकु), किशन सनपाल, प्रदीप गुप्ता, सैलेश तामब्रकार, अमित गुप्ता(बंटी), सुरेश जेठानी, राजेश सोनी, राजेंद्र गुप्ता( सोहगपुर), अजय रोहरा, प्रकाश गुप्ता, राजू जैन, संजय गुप्ता, नरेश जैन, अमोद कोठारी एवं कई अन्य व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments