शहडोल (कोबरा) :शहडोल जिले में आज शाम से कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहडोल में आज रात 1:00 बजे से तीन दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा कलेक्टर शहडोल द्वारा की गई है इस प्रकार का फेक मैसेज वायरल किया जा रहा है। जिसकी पुष्टि हमारी टीम ने एसडीएम सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा से की है जिन्होंने वायरल मैसेज को पूर्णता गलत बताया है साथ ही अनलॉक 3.0 संबंधी कलेक्टर द्वारा जारी आदेश को ही यथावत पालन करने की अपील आम जनता से की है। आपको बता दें कि इस व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में वायरल मैसेज जिसमें यह बताया जा रहा है कि उमरिया से कुछ करो ना संक्रमित मरीज भागकर शहडोल पहुंचे हैं इसे प्रशासन ने पूर्णता गलत बताया है ऐसा कोई भी मामला नहीं है शरारती तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है।



0 Comments