मानसून सत्र में जमकर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन... भंडारण पर प्रशासनिक प्रतिक्रिया शून्य
एनजीटी के नियमों को धता बता रहा ठेकेदार प्रतिदिन निकल रही सैकड़ों ट्रक रेत
शहडोल ( कोबरा) : शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, प्रशासनिक अमला भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है तो दूसरी ओर मानवीय संवेदना से कोसों दूर कोरोना काल का भी फायदा उठाने से ठेकेदार चूक नहीं रहे, ठेकेदार द्वारा नासिक एनजीटी के नियमों को धता बताकर मानसून सत्र में खनन किया जा रहा है बल्कि अधिकारियों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में व्यस्त होने का फायदा भी उठाया जा रहा है। धड़ल्ले से ब्यौहारी के रसपुर बोड्डिया समेत अन्य घाटों में नियमो को ताक में रख कर खनन कराया जा रहा है। ठेकेदार के गुर्गो द्वारा तमंचे की नोक पर स्थानीय लोगों का मुंह बंद कर खनन कार्य कराया जा रहा है तो वही पुलिस विभाग के अधिकारियों का कोरोनावायरस होना भी ठेकेदार व ठेकेदार के गुर्गों के लिए सोने में सुहागा साबित हो रहा है।
मामले में मैनेजमेंट हावी
स्थानीय लोगों की मानें तो ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के लिए ठेकेदार द्वारा अपना गुर्गा क्षेत्र में नियुक्त किया गया है। जो कि फौलाद की तरह डट कर अवैध खनन को खुला संरक्षण दिए हुए हैं। तो दूसरी ओर प्रशासनिक गतिविधियों को एक अन्य गुर्गे द्वारा चंदन की भांति मलीन किया जा रहा है। बताया तो यह भी जाता है कि कथित दोनों गुर्गो द्वारा टीपी और टोकन के नाम पर प्रतिदिन शाशन को लाखों के राजस्व की क्षति पहुचाई जा रही है। चर्चा तो यह भी है कि मैनेजमेंट के नाम पर स्थानीय जिम्मेदारों को बड़ा नजराना पेश किया जाता है जिसके एवज में रेत की नाप जोक नहीं की जाती और जादुई भंडारण की रेत रातो रात कई गुना हो जाती है।
भुरसी का सीना भी छलनी...
भुरसी नदी पर मानसून सत्र के दौरान चरम पर अवैध खनन है इसकी पुष्टि तो बीते दिनों भूरसी नदी के घाट पर अवैध उत्खनन कर रही पोकलेन मशीन के फंसने से ही हो गई थी। पर इन दिनों फिर भुरसी में सारी रात भंडारण के नाम पर रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है तो भूरसी नदी में अवैध खनन को लेकर चर्चा में शासकीय तंत्र से जुड़े विनोद नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है जो अपने साथी के साथ मिलकर ठेकेदार के इशारे में अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। वंही कुछ समय पहले ही प्रशासन ने विनोद के कथित रिश्तेदार पर कार्यवाही का शिकंजा भी कसा है।


0 Comments