शहडोल: जिले मे कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए कल जिला व्यापारी संघ शहडोल के कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक होटल सिद्धी विनायक संपन्न हुई बैठक मे जिला व्यापारी संघ के अद्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता उपाद्यक्ष राजेश गुप्ता, मनोज सराफ, गोपाल सराफ, महामंत्री प्रकाश ओचानी, किशन सनपाल, अज़ीम खान, अरुण विकास अरोरा, लखन पाण्डेय, ऋतुराज गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , देवेंद्र ठारवानी , प्रवीण गुप्ता एवं कई अन्य व्यापारी बंधु भी बैठक में मौजूद रहे। जिले मे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और उसके रोकथाम वा बचाव के लिये जिला व्यापारी संघ ने बैठक मे मौजूद सभी व्यापारी बंधुओं से उनकी राय ली गयी और सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया की व्यापारी संघ जिले भर मे एक बार पुनः कोरोना महामारी से बचाव हेतु जन जगरुक्ता अभियान के तहत सभी व्यापारी बंधुओं एवं नगर वासियों से ये अपील की है की सभी व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठानों मे समाजिक दूरी का विशेष तौर पे पालन करे एवं करवाये। जिला व्यापारी संघ का दिशा निर्देश वाला बैनर अपने प्रतिष्ठानों में अवश्य लगाये। मास्क लगाये एवं लोगों को भी लगाने के लिये कहे और हाँथों को नियमित अन्तराल में सेनिटाईज करते रहें। बैठक मे सर्वसम्मति से ये भी निर्णय लिया गया की जिले भर मे समस्त व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान निर्धारित समय के पूर्व बंद कर स्वयं के लिये समय निकाले, नित्य काढ़ा पिये, व्यायाम करे और अपने शरीर की रोक प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के यथा संभव हो उपाय जरुर करे।
“जान है तो जहान है”
व्यापारी बंधुओं से निवेदन है की कोरोनाकाल के इस कठिन समय मे जान बची रहेगी तो धन का उपभोग आगे करसकेंगे। इसलिये धन कमाने से ज़्यादा प्राथमिकता खुद को सुरक्षित रखने एवं परिवार को सुरक्षित रखने मे दे।जिस तेज़ी से कोरोना अपने जिले में पैर पसार रहा है और अपने नगर के कई व्यापारी बंधु एवं उनके परिवार जन भी इसके चपेट मे आ गए है ये बेहद ही चिंता का विषय है। मेडिकल कालेज में भी स्तिथि बेहद गम्भीर हो गयी है दिनो-दिन महामारी अपना रौद्ररूप दिखा रही है। जिला व्यापारी संघ जिले भर के समस्त व्यापारियों से अपील करता है की इस वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा बताए गए सभी दिशा निर्देशों और नियमों का संकल्प के साथ पालन करे और अपने प्रतिष्ठान खोले। हमारी जरा सी भी लापरवाही हमें , हमारे परिवार वा हमारे शहर को परेशानी में डाल सकती है ।


0 Comments