शहडोल(कोबरा) । बुधवार से रविवार तक बाजार बंद का निर्णय जिला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। निर्णय के दौरान बैठक में नगर के तमाम प्रतिष्ठित एवं बड़े व्यवसाई मौजूद थे, किंतु बैठक के एक दिन बाद मामले ने यू टर्न ले लिया जब चाट,फुल्की, जलपान गृह,रेड़ी फेरी वालो ने इकठ्ठा होकर अपनी व्यथा जिला व्यापारी संघ को सुनाई की बंद की वजह से उन्हें किस हद तक नुकसान होगा और जो रोजी रोटी की गाड़ी ब मुश्किल पटरी में पहुची है वह फिर पटरी से उतर जाएगी उसके बाद जिला व्यापारी संघ शहडोल दुबारा बैठक कर सर्व सम्मति से पूर्व में निर्धारित पांच दिवसीय बाजार बन्द को वापिस ले लिया है इसकी वजह है कि जिले के लघु व्यवसाय के कई व्यापारियों ने संघ के पदधिकारियों से अपनी व्यवसायिक स्थिति और उस पर पड़ने वाले व्यापक असर को टालने और सहयोग करने का आग्रह किया और जिला व्यापारी संघ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रस्तावित पांच दिवसीय बाजार बंद को स्थगित कर दिया और केवल पूर्व में निर्धारित रविवार बाजार बन्द करने का फैसला किया गया और साथ ही संघ ने व्यापारियों को महामारी के संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन के सभी निर्देशों का अपने प्रतिष्ठानों में सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है ।बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, महामंत्री प्रकाश ओचानी, उपाध्यक्ष मनोज सराफ, राजेश गुप्ता, सी. एम. मिहानी, जसवीर सिंह, गोपाल सराफ, किशन सनपाल, हाजी अज़ीम खान, लखन पाण्डेय, शैलेश ताम्रकार, सुरेश जेठानी, प्रदीप गुप्ता , ऋतुराज गुप्ता, देवेंद्र ठारवानी, अमित गुप्ता(बंटी), राजू जैन, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता (सोहागपुर) की उपस्थिति मे सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिया गया।


0 Comments