जारी है 10 बिंदुओं पर आधरित शिकायत की जांच, जांच के जद में नेटी समेत प्रहरी गोपाल पटेल व साथी...!
शहडोल (कोबरा) : प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिला जेल के व्यापक भ्रष्टाचार मामले को कोबरा न्यूज़ टीम द्वारा लगातार प्रकशित किया जा रहा था,वंही इस संबंध में गृहमंत्रालय समेत जिले व प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी सौपी गई थी। जिला जेल में व्यापक भ्रष्टाचार कैदियों से पैसे वसूलने समेत विभिन्न मामलों में जेल अधीक्षक जी एल नेटी, व प्रहरी गोपाल पटेल व अन्य साथी बीते कई दिनों से राजधानी स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे थे। वंही शहडोल जिला जेल अधीक्षक जी एल नेटी को स्थान्तरित कर शहडोल जेल का प्रभार तत्काल प्रभाव से जेलर एच एल राठौर को सौप दिया गया है। जिला जेल मामले 10 बिन्दुओ पर आधारित शिकायत में शहडोल पुलिस विभाग की निष्पक्ष अधिकारी एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू द्वारा शिकायत के विभिन्न बिन्दुओ के आधार पर जांच की जा रही है, वंही जांच के दौरान हमारी टीम द्वारा कथित अधिकारी व प्रहरी द्वारा जांच संबंधी साक्ष्य प्रभावित करने की आंशका राजधानी के वरिष्ठ अधिकारियों से जताई गई थी।
0 Comments