गुरगे पर मामला पंजीबद्ध, ठेकेदार के गिरेबान तक नही पहुच रहा कानून का हाँथ...!
शहडोल(कोबरा) : बीते दिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें बुढ़ार से शहडोल की ओर अवैध शराब लेकर जा रहे एक वाहन को रोककर कार्यवाही करते हुए 96 बोतल अंग्रेजी शराब व बोलेरो वाहन जप्त की गई कार्यवाही के दौरान 22 वर्षीय जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया वहीं वाहन चालक को मौके से फरार बताया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर मिले 22 वर्षीय युवक को आरोपी करार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आज जेल भेज दिया गया है किंतु अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शराब का जखीरा किस ठेकेदार का था और कहां भिजवाया जा था।
![]() |
| गिरफ्तार आरोपी- जसवंत |
जांच से सुलझेगी सवालों की गुत्थी...
22 वर्षीय युवक द्वारा अकेले अपने दम पर बुढार से शहडोल के रास्ते शराब के जखीरे को जबलपुर ले जाना कई सवालों को जन्म देता है कि आखिर शराब का यह जकीरा किस ठेकेदार के यहां से निकला था क्या ठेकेदार के इशारे पर बुढ़ार से जबलपुर शराब की पैकारी कराई जा रही थी। क्या मामले में सिर्फ ठेकेदार के गुर्गे पर कार्यवाही कर ठेकेदार को बचाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है...... इन प्रश्नों का जवाब मिलना अभी शेष है किंतु सवाल यह भी उठता है कि प्रदेश में कई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव चल रहा है तो क्या ऐसे में ठेकेदार द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से उप चुनाव क्षेत्रों में शराब वितरण हेतु शराब ले जाई जा रही थी जिस की गुत्थी पुलिस के जांच के बाद ही सूरत सकती है।
बैच नंबर से खुलेगी तस्कर की पोल..
पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब में 2 पेटी रॉयल चैलेंज, 5 पेटी रॉयल स्टैग व 1 पेटी मैकडावल अंग्रेजी शराब है, जिसका बैच नंबर ट्रेस कर आबकारी वेयरहाउस से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि उक्त बैच नंबर की शराब किस ठेकेदार को आवंटित की गई थी या यूं कहा जाए कि उक्त शराब की पैकारी किस ठेकेदार द्वारा कराई जा रही थी। वही जप्त बोलेरो वाहन क्रमांक MP18 SF0786 शिव कुमार यादव नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, तो वही गिरफ्तार आरोपी जसवंत दमोह जिले का बताया जा रहा है, विशेष बात तो यह है कि अंग्रेजी शराब दुकान बुढार का ठेकेदार भी दमोह का निवासी बताया जा रहा है हालांकि यह महज इत्तफाक भी हो सकता है पर सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कहीं ठेकेदार अजय यादव द्वारा अपने साथी शिव कुमार यादव के वाहन में अपने कर्मचारी जसवंत के माध्यम से शराब की पैकारी तो नहीं कराई जा रही थी..। हालांकि इन सवालों का जवाब पुलिस की जांच से मिल ही जायेगा जिसे हम आप तक अगले अंक में पहुचायेंगे।
इनका कहना है
शराब का जखीरा जप्त कर जसवंत सिंह के खिलाफ कार्यवाही की गई है अभी जांच जारी है जांच में पता चलेगा कि शराब किसकी थी।
राजेश चंद्र मिश्रा
थाना प्रभारी कोतवाली



0 Comments