Ticker

6/recent/ticker-posts

मामला दर्ज होने के बाद भी आरटीओ सोनवानी पर मेहरबान परिवहन विभाग...

 



भ्रष्टाचार के मामले में आरटीओ ललिता राम सोनवानी पर दर्ज हुई एफ आई आर विभागीय कार्यवाही अब तक शून्य....




शहडोल( कोबरा): लगभग 2 वर्ष पूर्व आयोजित मजदूर सम्मेलन में अधिग्रहण मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत स्थानीय संचालक द्वारा की गई थी ऑडियो ललिता राम सोनवानी सहित अन्य आरोपियों पर पुलिस ने धारा 420 सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया है रिकार्डो की माने तो आरटीओ ललिता राम सोनवानी मामला दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तत्कालीन फरार  आरटीओ  ललिता राम सोनवानी के भ्रष्टाचार के पुख्ता दस्तावेज होने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

चर्चा में बने रहे सोनवानी

तत्कालीन आरटीओ ललिता राम सोनवानी अपने शहडोल और अनूपपुर कार्यकाल के दौरान नामी बेनामी संपत्ति ,फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी समेत भ्रष्टाचार के अन्य मामलों पर जमकर चर्चा में बने रहे हैं यही नहीं समय-समय पर भ्रष्टाचार के आरोप इन पर लगना तो मानो उस दौरान आम हो चुका था तो अब ऐसे  प्रमाणिक भ्रष्टाचार के मामले पर विभाग द्वारा अब तक निलंबन अथवा अन्य कार्यवाही नहीं की गई है जो कि विभाग की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह का कार्य कर रही है।

एसपी से मांगी रिपोर्ट

हाल ही में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का दायित्व आईपीएस मुकेश जैन ने संभाला है आईपीएस मुकेश जैन प्रदेश भर में अपनी कार्यप्रणाली व कर्तव्यनिष्ठा के लिए अलग पहचान रखते हैं। वही इस संबंध में जब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसपी शहडोल को पत्राचार कर उनसे एफ आई आर की कॉपी मांगी गई है एफ आई आर की कॉपी मिलने के बाद आरटीओ ललिता राम सोनवानी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



क्या कहते हैं नियम 

जानकारों की माने तो किसी भी अधिकारी पर भ्रष्टाचार अथवा अन्य मामले पर मामला दर्ज होने पर नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही कर कथित अधिकारी पर विभागीय जांच शुरू की जाती है, बावजूद इसके मामला दर्ज होने के बाद से श्री सोनवानी फरार बताए जा रहे हैं, और इस प्रकार इस बहुचर्चित मामले में आरोपियों का फरार होना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह का कार्य कर रहा है।


Post a Comment

0 Comments