17000 नगद एक स्कूटी व मोटरसाइकिल सहित पांच जुआरी धराए.....
शहडोल (कोबरा) : बीते दिनों कोबरा न्यूज़ टीम द्वारा धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंटी व जेली नामक कथित जुगल जोड़ी द्वारा जुंआ फड़ संचालन के समाचार को प्रमुखता से प्रसारित किया गया था जिसके बाद हरकत में आई धनपुरी पुलिस ने थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ला के मार्गदर्शन में दबिश देकर आज कार्यवाही की है प्राप्त जानकारी के अनुसार खोह के जंगल मे जुआ खेलते 5 जुआरियों को धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से 17 हजार रुपए नगदी व एक स्कूटी व 7 मोटरसाइकिल जप्त कर 13 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दबिश में बहुचर्चित जुआरी जूली को भी गिरफ्तार किया गया है किंतु पुलिस इ अभी कोई पुष्टि करने को त नहीं है। वही बंटी नामक अन्य जुआरी को मौके से भागने में सफल होना बताया जा रहा है।
यह है मामला
धनपुरी थाना क्षेत्र के खोह के जंगल मे जुआ के फड में धनपुरी पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 5 लोगो को पकड़ा है। जिनके पास से 17 हजार 7 सौ 70 रुपए नगदी एक स्कूटी व 7 मोटरसाइकिल जप्त कर 13 क जुआ एक्ट ले तहत कार्यवाही की गई है । नगदी समेत जप्त वाहनों की कीमत लगभग 3 लाख के आस पास आंकी गई है ।



0 Comments