आम आदमी की समस्या को लेकर सामने आए भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह
खुशखबर: 6500 रुपये प्रति डग्गी रेत की दर निर्धारित,महंगी मिलने पर जिला अध्यक्ष से करें शिकायत
शहडोल( कोबरा) : रेत की बढ़ी हुई कीमतों और आम आदमी की जरूरत शासकीय निर्माण कार्य पीएम आवास योजना को मद्देनजर रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने रेत ठेकेदार और रेत की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने हमारी टीम के साथ चर्चा करते हुए बताया कि बारिश के महीने से शहडोल जिले व नगर में रेत लगभग 12 से 14 हजार रु/ प्रति डग्गी की दर से बिक रही है जिसकी वजह से पीएम आवास योजना के निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं और गरीब मध्यम वर्ग का आदमी अपने मकान का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है, जिसको मद्देनजर रेत की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कमल प्रताप सिंह ने बिगुल फूंक दी है श्री सिंह ने बताया ठेकेदार की इस प्रकार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहडोल मैं सुनहरी रेत का भंडार है जिसे कम दाम में आम जनता तक पहुंचाना प्रशासन और हमारा का कर्तव्य है।
साढ़े 6 हजार से ज्यादा नही बिकेगी रेत...
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने बताया है कि आम आदमी को रेत अधिकतम साडे छः हजार रुपये डग्गी की दर पर उपलब्ध होगी, यदि ठेकेदार अथवा किसी डग्गी संचालक द्वारा इससे ज्यादा रकम मांगी जाती है तो उसकी सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष को आम आदमी दे सकते हैं फिर चाहे रेत 6550 रुपये में ही क्यों न मिले। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष की इस पहल को जिले भर में सराहा जा रहा है आपको बता दें कि मानसून सत्र से रेत 10000 से ज्यादा कीमत पर बिक रही है जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने ठेकेदार एवं प्रशासन चर्चा कर यह निष्कर्ष निकाला है।


0 Comments