Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका शहडोल में फिर लहराया अपने नाम का परचम प्रदेश स्तर पर बटोरी ख्याति....

 



 रंग लाई सीएमओ और उनकी टीम की मेहनत.... शहडोल संभाग फिर अव्वल


शहडोल (कोबरा): शहडोल नगर पालिका ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपने नाम का परचम जिसके लिए निश्चित ही नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी व उनकी टीम बधाई की पात्र है प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हितग्राहियों को लाभ दिलाने के मामले में शहडोल संभाग प्रदेश भर में पहले स्थान पर है तो वही शहडोल जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। वही शहडोल नगर पालिका योजना में हितग्राहियों को लाभ दिलाने के मामले में प्रदेश में नौवें स्थान पर है, बता दें कि शहडोल नगर पालिका ने 1657 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर निधि योजना का लाभ दिलाया है। जिसका श्री है नगरपालिका कर्मचारी अधिकारियों को जाता है।

Post a Comment

0 Comments