*स्थानीय स्तर पर खाकी कुछ नहीं बिगाड़ पाए तो चले गए सूबे के मुखिया के पास विधवा विलाप करने*
शहडोल।जिले के पुलिस अधीक्षक की जिले के अपराधियों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम और कार्यशैली से जिले का हर व्यक्ति वाकिफ हो चुका है खासतौर से जिले के सफेद पोश गुंडे और माफिया.., हालांकि अपने तथाकथित पावर के दम पर इन लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ काफी माहौल बनाने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस अधीक्षक के कार्यों और उनकी लोकप्रियता की वजह से ये अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाए तब इन्होंने प्रदेश के मुखिया के पास जाकर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विष वमन करना चालू किया और अपने मन से ही पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर करवाने का फरमान भी जारी कर दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी क्षेत्र के दलबदलू खद्दर धारी,गौतस्कर,रेत तस्कर,हर अपराध के अधिष्ठाता,शासन की जनहितकारी नीतियों का अपने माफिया आकाओं के इशारे पर विरोध करने वाले बगुला भगत नेता द्वारा एक ईमानदार अधिकारी जो हर अपराध की जड़ में माठा डाल रहे है,पुलिस के हर सिपाही से अधिकारी तक के दिलो दिमाक में देश-भक्ति जन-सेवा का भाव जाग्रत कर रहे है,उनके बारे में सूबे के मुखिया के पास अनर्गल प्रलाप करके आये है, मजे की बात तो यह है कि अभी सूबे के मुखिया ने कोई प्रतिक्रिया नही दी लेकिन ये नेता जी ने अपने गुर्गों को यह संदेश भी दे दिया कि ये साहब 15 तारिख तक अपना बोरिया बिस्तर समेट लेंगे यहां से... पता नहीं किस अधिकार से ये नेता जी जिले के माई बाप बने है।
अरे नेता जी तुमको जनता,कर्मचारी,ऊपर से लेकर के नीचे तक के कार्यकर्ता जानते है,आप कितने मतलबी और स्वार्थी व्यक्ति हो,ईश्वर से डरो न डरो कम से कम जिले की जनता जनार्दन से तो डरो जिनके मन से एक अधिकारी ने एक विश्वास जगाया है अपराध मुक्त जिला बनाने का और उस प्रयास में लगातार अपनी मुहिम जारी रखी है।


0 Comments