भाजपा से भ्रष्टाचारी तो कांगेस से सटोरिया सूदखो7र चुनाव जीतने भिड़ा रहे तिकड़म ....!
खुदको पाक-साफ साबित कर वार्ड वासियों का ब्रेनवाश करने कर रहे प्रयास....
इन्ट्रो: नगरीय निकाय चुनाव में कुर्सी की लालच में अपने आप को पाकसाफ दिखाने का प्रयास भ्रष्टाचारी व अपराधी किस्म के उम्मीदवार कर रहे है मानो कोई जादू की छडी इनके पास होती तो कोई अपना सट्टा सूद और अतिक्रमण का अतीत भुला देता तो कोई करोडों के भ्रष्टाचार और अकूत काली कमाई के किस्से छुपा लेता लेकिन भाजपा से दिग्गज उम्मीदवार गली-गली मैं भ्रष्टाचारी नहीं हूँ तो कांगेस का कथित उम्मीदवार मैं सट्टा किंग नहीं हूँ की सफाई देते फिर रहे है अब देखना यह है कि इनकी असलियत जानते हुए जनता इन्हें वोट देती है या नहीं।
शहडोल(कोबरा ) : नगर निकाय चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष है और ये दिन ही विषेंष है, ये जनता है साहब सब जानती है अपना अच्छा और बुरा पहचानती है यहीं कारण है कि आखरी के इन खास दिनों में अपराधी और भ्रष्टाचारी के उम्मीदवार अपनी डागी छवी को सुधारने कहीं लुभावने वायदे पेष कर रहे तो कही मतदाताओं को विभिन्न प्रकार की लालच दी जा रही है जिस मीडिया ने बीते वर्षों में समाचारो के माध्यम से कथित उम्मीदवारों की पोल खोली थी उन खबरो को झूठा बताते हुए खुद को बेदाक साबित करने का प्रयास कर रहे है और कयास लगा रहे है कि सबकुछ भुलाकर जनता उन्हें फिर से दिल में बसाते हुए कुर्सी पर बिठा दे।
सट्टा किंग भी देख रहा सपने
नगरीय क्षेत्र में कई वर्षों से सट्टे की शोभा कौन बढा रहा है यह बात नगर के बच्चे-बच्चे को मालूम है लेकिन फिर भी खादी के भेष में छिपे कथित माफिया को सत्तासीन होने का इन्तजार है, बा मुष्किल कथित माफिया ने स्वंय को सूदखोरो के खिलाफ चल रहे अभियान से बचाया बच्चे-बच्चे को मालूम है कि कथित माफिया के भेष में उम्मीदीवार का भाई नगर का सबसे बड़ा सूदखोर है, तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ मूहीम छेडने वाला का कद्दावर नेता। सूत्रो की माने तो कथित नेता ने अपने क्षेत्र में अपने गुर्गों के माध्यम से पैसे शराब बाटने की तैयारी कर रखी है।
सफाई देते फिर रहे है भ्रष्टाचारी
चाल चरित्र और चेहरा की बात करने वाले कथित भ्रष्टाचारी के उम्मीदवार जिन्होंने पूर्व के कार्य काल में भ्रष्टाचार के इबारत लिख डाली वे अब गली-गली सफाई देते फिर रहे है कि हम ईमानदार है हमपे लगे आरोप सिद्ध नहीं हुए है यही नहीं इमानदार आईईएस का स्थानांतरण और कार्यकाल के दौरान नगर के विकास में रोडा बने कथित उम्मीदवार अब विकास की नदियां बहाने का अष्वासन दे रहे है हालाकि स्टार प्रचारकों के कन्धे पर बन्दूक रख कथित उम्मीदवार अपना उल्लू सीधा करने का भरसक प्रयास कर रहा है अब देखना यह होगा कि अपनी दाग दार छवि को जनता की नजरो में कथित भ्रष्ट नेता परिवार कैसे पाकसाफ साबित कर पाता है।
अब लगा रहे चुनावी तिकडम्
दिग्गज पार्टीयों के कथित उम्मीदवारों के कुकृत्य जनता से छिपे नहीं है इस लिए चुनावी मझधार नाव डूबने का खतरा अधिक है इसके लिए अब कथित नेता साम दाम दण्ड भेद नीति का इस्तेमाल करने का तिगड़म् भिडा रहे है दोनो ही दिग्गज पार्टीयों के भ्रष्ट और अपराधी प्रवृति के नेताओ के पास काली कमाई के कोई कमी नहीं और उसी काली कमाई का स्तेमाल चुनाव जितने के लिए करने की चर्चा जिले में जोरो पर है अब सवाल यह उठता है कि इनकी मीठी चिकनी चुपडी बातो अथवा लालच में जनता फसती है या नहीं खैर चुनाव तक हम आप तक इनके हर हथकन्डे की जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।



0 Comments